ETV Bharat / city

Top 10@11 AM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 10:59 AM IST

Top 10@11 AM
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

बदलाव की बयार के बीच आसान नहीं पायलट की मंजिल! हाड़ौती से विधायक-मंत्री साथ नहीं

कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद, गहलोत और पायलट चर्चा के केन्द्र में हैं. अब संभागवार दोनों की ताकत को मापने का दौर चल निकला है. किसमें कितना दम है इसे आंका जाने लगा है. हाड़ौती की बात करें तो यहां के 7 विधायक सीएम गहलोत के प्रति समर्पित दिखते हैं. सवाल यही है क्या बदलते समय में हाड़ौती के ये 7 पायलट को संबल देंगे!

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, पायलट पर सस्पेंस होगा खत्म या निर्वाचन से पहले तक गहलोत ही चलाएंगे सरकार!

आज का दिन न केवल राजस्थान कांग्रेस बल्कि कांग्रेस की राजनीति के लिए भी अहम होने जा रहा है. राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक सीएम हाउस में होगी जहां पार्टी दिग्गज मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद होंगे. सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये जमावड़ा आलाकमान के मैसेज पास करने के लिए है या फिर कहानी कुछ और है! कांग्रेस के संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल ने ट्वीट के जरिए बैठक की बात कही है.

अलवर में प्याज ने किसानों को बनाया कर्जदार, 2500 हेक्टेयर कम हुई प्याज की बुआई

अलवर में इस साल सामान्य से कम बारिश हुई. जिसकी वजह से किसानों ने पिछले साल की तुलना में इस साल प्याज की बुआई कम की (Onion Sowing Reduced) है. इसका मुख्य कारण वो बीमारी है जो फसल को बर्बाद कर देती है.

चिकित्सा मंत्री का बयान: 19 अक्टूबर से पहले कोई नया सीएम नहीं, सीएम के लिए अन्य किसी नाम पर चर्चा नहीं

राजस्‍थान में नए सीएम को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इस बीच चिकित्‍सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान दे‍ते हुए कहा है कि 19 अक्टूबर से पहले प्रदेश में कोई नया सीएम नहीं (Parsadi Lal Meena on new Rajasthan CM) आएगा. उन्‍होंने कहा कि गहलोत के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनने के बाद ही कोई नाम सामने आएगा.

Meena MLA target Pilot: रामनारायण मीणा का पायलट पर निशाना, पहली बार के MLA की जगह अनुभवी संभालें राज्य

राजस्थान में इन दिनों सियासी हलचल तेज हो गई है. अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के प्रदेश में नया सीएम कौन होगा इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनारायण मीणा ने ईटीवी से खास बातचीत में पायलट पर (Ramnarayan Meena target Sachin Pilot) निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहली बार के विधायक के स्थान पर किसी अनुभवी को सीएम का पद संभालना चाहिए.

माकपा विधायक महिया का बड़ा बयान, हम कांग्रेस के साथ हैं...गहलोत हों या पायलट फर्क नहीं पड़ता

राजस्थान में राजनीतिक हलचल इन दिनों तेज हो गई है. अशोक गहलोत के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने के बाद नए सीएम को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच माकपा विधायक गिरधारी लाल महिया (Mahiya big statement on Rajasthan politics) ने कहा कि हमारी नीति भाजपा के खिलाफ है. हम कांग्रेस के साथ हैं, गहलोत हों या पायलट इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

नए सीएम को लेकर सियासी हलचल के बीच भरतपुर संभाग पर नजर, किसका बढ़ेगा कद...कौन होगा कमजोर?

सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करने जानकारी सामने आने के बीच नए सीएम को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. नए सीएम के लिए सचिन पायलट का नाम भी चर्चा में (Sachin Pilot name for new CM) है. अगर ऐसा होता है, तो पूर्वी राजस्‍थान के कई विधायकों का कद बढ़ सकता है. वहीं कुछ विधायकों की स्थिति कमजोर पड़ सकती है. इस रिपोर्ट में जानिए इस क्षेत्र का विश्‍लेषण...

जैसलमेर में पकड़े गए दो कश्मीरी संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

भारत पाक सीमा से सटे जिले जैसलमेर में पुलिस ने दो संदिग्ध कश्मीरी नागरिकों (Police caught Two Kashmiri suspects) को पकड़ा है. दोनों संदिग्धों को पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया है. दोनों कश्मीरी नागरिकों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

World Daughter Day: बेटियों को संबल दे रहीं डॉ. कृति भारती...बोलीं- बाल विवाह की बात सिर्फ किताबों में ही रहे

राजस्थान में बाल विवाह एक कुरीति है. इस कुरीति की जद से बेटियों को आजाद करने में जुटी हैं डॉ कृति भारती. वह चाहती हैं कि बाल विवाह की बात लोग सिर्फ किताबों में ही पढे़ं. वे अपने सारथी ट्रस्ट के माध्यम से 15000 से अधिक महिलाओं व बच्चों का पुनर्वास करवा चुकी हैं. इसके अलावा 25000 लोगों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिला चुकी हैं. वर्ल्ड डॉटर डे पर आज डॉ कृति भारती और उनके संघर्षों के बारे में आपको रूबरू करा रहे हैं.

World Pharmacist Day: प्रदेश में फार्मासिस्ट अपने अस्तित्व की लड़ रहे लड़ाई, 9 साल से भर्ती का इंतज़ार

25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन की पहल पर मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य फार्मासिस्ट के काम और उसकी उपयोगिता को बताना है. लेकिन राजस्थान में फार्मासिस्ट अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.