ETV Bharat / city

TOP 10 @ 11 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 11:00 AM IST

TOP 10
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Parole To Father Child Case: SC ने राजस्थान HC के फैसले में हस्तक्षेप से किया इनकार, राज्य सरकार को दी सलाह

सर्वोच्च न्यायालय ने संतान उत्पत्ति के लिए पैरोल (Parole To Have Child Order) मांगने के राजस्थान HC के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने पत्नी से संबंध बनाकर पिता बनने के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी को 15 दिन के पैरोल की याचिका स्वीकृत कर ली थी जिसके खिलाफ प्रदेश सरकार ने SC से गुहार लगाई थी.

Dholpur BJP Leader Death: भाजपा नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन, वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते थे अशोक शर्मा

राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा के पुत्र और भाजपा के कद्दावर नेता अशोक शर्मा का बुधवार तड़के करीब 4:00 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया (Dholpur BJP Leader Death). वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते थे.

CWG 2022: भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में जीता गोल्ड, देश को मिला चौथा स्वर्ण

भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. उसने अफ्रीकी टीम को 17-10 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. यह राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में लॉन बॉल में भारत का पहला पदक है. देश को बर्मिंघम में चौथा स्वर्ण पदक मिला है.

LINAC In Kota: धारीवाल की 'न' फिर बिरला की 'हां' से बन गई बात, CSR से फंडिग फाइनल...MBS अस्पताल में कैंसर मरीजों का संभव होगा इलाज

हाड़ौती संभाग के कैंसर मरीजों को लीनियर एक्सीलेटर मशीन का इंतजार 13 सालों से था (LINAC In Kota). ऐसा नहीं है कि प्रयास नहीं किए जा रहे थे. चिकित्सक, अस्पताल, जनप्रतिनिधि सभी चाहते थे कि सहूलियत मिले लेकिन बजट आड़े आ गया. इस बीच प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मशीन लगवाने से इनकार किया (Minister Dhariwal NO) तो लोकसभा स्पीकर और सांसद ओम बिरला ने पॉजिटिव पहल की और बात बन गई. क्या है पूरा मामला? और कैसे बदला रुका हुआ फैसला! आइए जानते हैं...

Army Agniveer Bharti Rally 2022 : राजस्थान में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका

अग्निपथ योजना के तहत हो रही सेना भर्ती के लिए‎ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज है. उम्मीदवार जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर लॉग‎ इन कर आवेदन की स्थिति की जांच कर लें. कोई कमी होने पर आवेदन अंतिम समय में‎ खारिज हो सकता है.

SGST Big Action : बोगस बिलों के जरिए 22 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, कारोबारी गिरफ्तार

स्टेट जीएसटी इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए (SGST Big Action) मंगलवार को बोगस बिलों के जरिए 22 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में जयपुर के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 16 अगस्त तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Kasoti Nath Mahadev Mandir: बीकानेर का अनूठा शिव मंदिर जहां शेरशाह सूरी से पराजित होकर मुगल शासक हुंमायू ने ली थी शरण

बीकानेर में कसौटीनाथ महादेव का अपने आप में इतिहास समेटे हुए है. कहा जाता है कि इस मंदिर में मुगल शासक हुंमायू ने शरण ली थी. दरअसल, शेरशाह सूरी से पराजित होकर हुंमायू ने गुप्त रूप से कसौटीनाथ महादेव मंदिर में शरण ली (Kasoti Nath Mahadev temple in Bikaner) थी. आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं ​इस ऐतिहासिक मंदिर के बारे में...

Firing In Bikaner: बीकानेर में भिड़े दो पक्ष, आमने सामने की फायरिंग में दो युवक घायल

बीकानेर में मंगलवार रात फायरिंग में 2 युवक घायल हो गए (Firing In Bikaner). दोनों के मुंह और आंख के पास छर्रे लगे हैं. इस मामले में दो आरोपियों को डिटेन भी किया गया है.

Bank Jobs 2022: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, बैंकों में निकली बंपर भर्तियां

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. देश भर के विभिन्न बैंकों ने कई पदों पर भर्तियां (Bank Jobs 2022) निकाली है, जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की तारीख आज यानी 22 अगस्त 2022 से शुरू हैं.

उदयपुर में भैंस ने दिया दो मुंह वाले बछड़े को जन्म, देखिए वीडियो

राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली तहसील मे मंगलवार को एक अनूठा मामला सामने आया. जहां एक भैंस ने दो मुंह के बछड़ा को जन्म दिया है. जो गांव में अब चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार मावली गांव के थामला पंचायत में भैंस ने दो मुंह वाले एक बछड़ा को जन्म दिया. जन्म के बाद से ही उसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल, बछड़ा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.