SGST Big Action : बोगस बिलों के जरिए 22 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, कारोबारी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 10:49 PM IST

SGST Big Action

स्टेट जीएसटी इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए (SGST Big Action) मंगलवार को बोगस बिलों के जरिए 22 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में जयपुर के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 16 अगस्त तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में स्टेट जीएसटी इंटेलिजेंस विंग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसजीएसटी ने मंगलवार को बोगस बिलों के जरिए 22 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में (Jaipur Businessman Arrested) जयपुर के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी ने फर्जी बिलों से 125 करोड़ रुपये की खरीदारी दिखाई है. बोगस बिलों के जरिए करीब 22 करोड़ की टैक्स चोरी की गई है. वाणिज्य कर विभाग के मुख्य आयुक्त डॉ. रवि सुरपुर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

एसजीएसटी के अधिकारियों के मुताबिक एसजीएसटी ने टैक्स चोरी के खिलाफ (Cheating Case Busted in Jaipur) कार्रवाई करते हुए फर्म संचालक खेमचंद को जीएसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. कारोबारी ने केवल कागजों में ही दिल्ली से 125 करोड़ रुपये की स्क्रेप खरीदी थी. जबकि वास्तविक में माल की खरीद हुई नहीं थी. 125 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों से खरीदारी दिखाई गई है.

पढ़ें : Five Years of GST : जीएसटी खामियों का भंडार, राज्यों को उठाना पड़ रहा आर्थिक नुकसान - CM गहलोत

बोगस बिलों के जरिए करीब 22 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी उजागर हुई है. एसजीएसटी ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई जीएसटी एक्ट के तहत की गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद (Disclosure of Tax Evasion of Rupees 22 Crores) मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपी को 16 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने आरोपी की फर्म से कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं. एसजीएसटी अधिकारी दस्तावेजों की भी जांच कर रहे हैं. दस्तावेजों की आगामी जांच में टैक्स चोरी का दायरा बढ़ने की संभावना है.

कारोबार में शामिल आरोपी के अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. एसजीएसटी के अधिकारी उनसे भी पूछताछ कर सकते हैं. बता दें कि एसजीएसटी की ओर लगातार टैक्स चोरों पर निगरानी रखी जा रही है. इससे पहले भी टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई की गई थी. करीब 3 दिन पहले जयपुर के एक नामी होटल पर भी जीएसटी चोरी के मामले में कार्रवाई की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.