Gehlot Cabinet Reshuffle: मंत्री बनने की आस लगाए विधायक नहीं छोड़ रहे जयपुर, राजस्थान से बाहर जाएंगे पायलट !

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 10:20 PM IST

jaipur latest news, Rajasthan Latest News
सीएम गहलोत, अजय माकन और सचिन पायलट ()

गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet) के संभावित पुनर्गठन की कवायद के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (State Congress In-Charge Ajay Maken) जयपुर पहुंचे हैं. इसी बीच शुक्रवार को डोटासरा समेत प्रदेश सरकार के तीन मंत्रीयों के इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. अब ये बात भी साफ होती नजर आ रहा है कि सचिन पायलट राजस्थान में नहीं रहेंगे. यहां समझिए पूरा गणित...

जयपुर. गहलोत कैबिनेट पुनर्गठन (Gehlot Cabinet Reshuffle) की कवादय तेज हो गई है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) शुक्रवार 19 नवंबर को राजधानी जयपुर पहुंच चुके हैं. प्रदेश प्रभारी अजय माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से संभावित कैबिनेट पुनर्गठन पर चर्चा करेंगे. वहीं, पसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद यह साफ हो गया है कि अब सचिन पायलट (Sachin Pilot) राजस्थान की राजनीति से बाहर जाएंगे.

हालांकि, राज्यपाल कलराज मिश्र का 20 नवंबर तक उत्तर प्रदेश का दौरा है. ऐसे में 21 नवंबर या उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है. इस बीच मंत्री बनने की आस लगाए विधायक राजधानी जयपुर नहीं छोड़ रहे हैं. राजस्थान में कैबिनेट पुनर्गठन को लेकर 21 नवंबर से 30 नवंबर काफी अहम रहने वाले हैं. जो विधायक कैबिनेट पुनर्गठन में अपना नाम तय मानकर चल रहे हैं, उनमें से ज्यादातर विधायकों ने जयपुर अपना ठिकाना बना लिया है. ये विधायक जयपुर छोड़कर बाहर नहीं जा रहे हैं.

पढ़ें : राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर CM गहलोत ने दिए संकेत , कहा- अब जल्द ही होगा हमारा भी शपथ ग्रहण समारोह

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद कैबिनेट पुनर्गठन जल्द होने की बात कही है, लेकिन राहुल गांधी अभी विदेश दौरे पर हैं. यह भी कहा जा रहा है कि राहुल गांधी जब स्वदेश लौटेंगे उसके बाद ही राजस्थान में कैबिनेट पुनर्गठन होगा. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि क्योंकि राजस्थान का मसला कांग्रेस पार्टी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काफी पेचीदा रहा है.

कांग्रेस पार्टी मैसेज यही देने का प्रयास करेगी कि राहुल गांधी ने ही इस पूरे मामले को सुलझाया है. राहुल गांधी क्योंकि अभी विदेश दौरे पर हैं और उनके 24 नवंबर के बाद ही स्वदेश में लौटने का कार्यक्रम है. ऐसे में एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि राजस्थान में कैबिनेट पुनर्गठन के लिए राहुल गांधी के देश लौटने का इंतजार किया जाएगा. लेकिन उस स्थिति में भी 30 नवंबर तक यह काम कर लिया जाएगा.

20 नवंबर को कांग्रेस मनाएगी किसान विजय दिवस...

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन शनिवार 20 नवंबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे देश में मनाए जा रहे किसान विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान की राजधानी जयपुर में सिविल लाइंस फाटक पर प्रधानमंत्री की ओर से तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर किसानों की विजय के तौर पर सभा करेंगे. सुबह 11:00 बजे होने वाली सभा में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत मंत्री विधायक और कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे.

डोटासरा, हरीश और रघु ने दिया इस्तीफा, अब साफ पायलट नही रहेंगे राजस्थान...

राजस्थान के प्रभारी अजय माकन आज जयपुर पहुंचे हैं. भले ही अजय माकन कांग्रेस के किसान विजय सभा में शामिल होने आए हों, लेकिन जैसे ही उन्होंने यह कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अपने इस्तीफे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिए हैं. उससे एक बात साफ हो गई है कि अब अजय माकन का मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यह अंतिम दौरा होगा और कहा जा रहा है कि अजय माकन अगले 4 दिन जयपुर में ही रहेंगे और शनिवार 20 नवंबर को संभव है कि कैबिनेट पुनर्गठन किया जाए.

वहीं, माकन के इस दौरे को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद प्रभारी अजय माकन को लेने एयरपोर्ट पहुंचे. अब कल का दिन कांग्रेस पार्टी के मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. किन नेताओं को मंत्री पद के लिए फोन किया जाता है, यह 20 नवंबर को ही लगभग तय हो जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब एक बात और साफ हो गई है कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा ही बने रहेंगे और सचिन पायलट अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे. इसका मतलब यह भी साफ है कि सचिन पायलट अब एआईसीसी के महासचिव ही बनेंगे.

Last Updated :Nov 19, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.