ETV Bharat / city

देवेंद्र को मिला Tokyo Paralympic का टिकट, बोले 'वादा करता हूं वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ तीसरा स्वर्ण पदक हासिल करूंगा'

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 5:22 PM IST

Para athlete Devendra Jhajharia,  Tokyo Paralympics
देवेंद्र झाझड़िया ने टोक्यो पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई.

राजस्थान के पैरा एथलीट (Para Athlete) देवेंद्र झाझड़िया टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में भाग लेंगे. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) का टिकट अपने ही पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करके हासिल किया है.

जयपुर. राजस्थान के पैरा एथलीट (Para Athlete) देवेंद्र झाझड़िया ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) का टिकट अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर हासिल किया है. इस कामयाबी के पीछे देवेंद्र ने अपने परिवार और कोच के योगदान को महत्वपूर्ण माना है.

टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद देवेंद्र ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य देश के लिए मेडल जीतना है. देवेंद्र इससे पहले भी देश के लिए पैरालंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इस बार वे तीसरे स्वर्ण पदक को हासिल करने के लिए पूरी लगन के साथ तैयारी कर रहे हैं.

देवेंद्र झाझड़िया ने टोक्यो पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई.

गुजरात में कर रहे हैं तैयारी

देवेंद्र इस समय गुजरात में टोक्यो पैरालंपिक की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अपने ही पुराने रिकॉर्ड 63.97 मीटर को ध्वस्त करते हुए 65.71 मीटर का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसी के साथ टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) का टिकट भी हासिल किया. देवेंद्र ने बताया कि वे लंबे समय से इसकी तैयारी में जुटे हुए थे. कोविड-19 संक्रमण के दौरान अभ्यास करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन 'मेरे परिवार और कोच ने मुझे पूरा सपोर्ट किया'. जिसके चलते ही नए कीर्तिमान के साथ टोक्यो पैरालंपिक का टिकट हासिल किया है. उन्होंने कहा 'मैं वादा करता हूं कि वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ तीसरा स्वर्ण पदक हासिल करूंगा'.

पढ़ेंः Tokyo Olympics 2021 में तीसरे गोल्ड पर निशाना लगाएगा चूरू का लाल, पिता की मौत से टूट गए थे झाझड़िया, मां ने दिया था संबल, बोला- तेरा काम देश के लिए खेलना है

पहले भी जीत चुके हैं मेडल

इससे पहले देवेंद्र झाझड़िया पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक (gold medal) जीत चुके हैं. ऐसा कीर्तिमान स्थापित करने वाले देश के पहले भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी भी हैं. देवेंद्र झाझड़िया ने वर्ष 2004 पैरालंपिक एथेंस (Paralympic Athens) में पहला स्वर्ण पदक जीता था. जबकि वर्ष 2016 रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) में ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक जीता था. देवेंद्र झाझड़िया खेल रत्न, पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.