ETV Bharat / city

Omicron Cases in Rajasthan : राजस्थान में ओमीक्रोन के 4 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घातक नहीं है यह Virus...

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 1:05 PM IST

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena) ने कहा है कि 4 ओमीक्रोन के नए मामले (Omicron Cases In Rajasthan) मिले हैं जिनमें 1 नेगेटिव हो चुका है. केन्या से आए व्यक्ति का दिल्ली में इलाज चल रहा है. घातक नहीं है ओमिक्रोम (Omicron Virus Symptoms), नहीं तो डेल्टा की तरह असर दिखता. पढ़ें पूरी खबर...

Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena
Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा जन सुनवाई करने पहुंचे. इस दौरान राजस्थान में 4 नए ओमीक्रोन के मामले आने को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि जो 4 लोग ओमीक्रोम पीड़ित पाए गए हैं, उनमें से एक की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. केन्या से आए व्यक्ति का इलाज दिल्ली में चल रहा है, तो राजस्थान में 2 लोगों का इलाज चल रहा है जो जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार कोई भी मामला छुपाती नहीं है. लेकिन इतने बड़े जन सैलाब होते हैं तो कुछ ना कुछ लोग बाहर के लोगों के संपर्क में आ ही जाते हैं. मीणा ने दोहराया कि ओमीक्रोन वायरस घातक नहीं है, अभी तक केवल एक डेथ हुई है. अगर यह घातक होता तो डेल्टा वैरीअंट की तरह असर दिखाई देता उन्होंने कहा कि जिनके दोनों डोज लग चुकी है उनके लिए यह घातक नहीं है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Big News : कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में गहलोत सरकार...

सबको दोनों डोज लग जाएं तो हम करें बूस्टर डोज की बात

मंत्री परसादी लाल मीणा (Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena) ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज लगाने के लिए पत्र लिखा है और जैसे ही दोनों डोज सभी लोगों को लग जाएगी हम बूस्टर की बात करेंगे. वहीं, उन्होंने साफ किया कि अभी जिनके दोनों डोज लगी है उनके ही दोनों दोज लग्नेबके मेसेज नहीं आ रहे. ऐसा कोई मामला उनके सामने नहीं आया, जिसमें बिना डोज लगे ही लोगों को मैसेज जा रहा हो.

यह भी पढ़ें - Corona Cases in Rajasthan : बीते 2 महीने में कोरोना संक्रमण के 845 नए मामले, 6 मरीजों की हुई मौत

केंद्र सरकार ने अनलॉक किया है अभी कोई परिस्थिति नहीं कि नए साल या क्रिसमस पर कि जाए बंदिशें...

ओम क्रोम के मामलों के बीच मंत्री परसादी लाल मीणा ने साफ कर दिया कि अभी राजस्थान में इसी तरीके की कोई रोक या बंदिश लगाने की बात स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं कही जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरी तरीके से अनलॉक कर दिया है. अनलॉक करने के बाद अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं है कि होटल बंद किए जाएं या कुछ और किया जाए। अभी ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है अगर ऐसी कोई परिस्थिति होगी तो सरकार की निगाह इस पर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.