ETV Bharat / city

उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के लिए न्याय की पुकार, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 9:46 PM IST

Protest in Ankita Bhandari murder case in Jaipur, demand of action against accused
उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के लिए न्याय की पुकार, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

उत्तराखंड में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध और न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को जयपुर में प्रदर्शन किया (Protest in Ankita Bhandari murder case in Jaipur) गया. इसके तहत महारानी कॉलेज के बाहर छात्राओं ने विराध प्रदर्शन किया. छात्राओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमले बोले. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

जयपुर. उत्तराखंड की बेटी के लिए न्याय की पुकार जयपुर में भी सुनाई दी है. हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को जयपुर में महर्षि दयानंद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन सवेरा टांक के नेतृत्व में महारानी कॉलेज के बाहर छात्राओं ने प्रदर्शन (Protest in Ankita Bhandari murder case in Jaipur) किया. छात्राओं ने उत्तराखंड सरकार और केंद्र की मोदी सरकार से हत्यारों को फांसी देने के लिए मांग करते हुए आरोपियों का पुतला फूंक विरोध दर्ज करवाया.

उत्तराखंड में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध और न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. महारानी कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारी छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है, लेकिन वहां पर बीजेपी के नेता ही लड़कियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं.

पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर गहलोत ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ, कहा-निष्पक्ष जांच हो, आरोपी बख्शे न जाएं

महर्षि दयानंद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष सवेरा टांक ने बताया कि बीजेपी सरकार आने के बाद देशभर में महिला हिंसा की वारदातें बढ़ रही है. उत्तराखंड में तो बीजेपी के नेता ही इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े हुए हैं. जब तक अंकिता के दोषियों को सजा नहीं दी जाती, विरोध जारी रहेगा. आपको बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में अंकिता भंडारी मर्डर केस में भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलकित के साथ उसके दो अन्य साथियों अंकित और सौरभ भास्कर को भी अरेस्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.