ETV Bharat / city

पुजारी की मौत का मामला: मंत्री बीडी कल्ला से मिला सर्व ब्राह्मण महासभा का प्रतिनिधि मंडल

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:03 PM IST

Delegation of Sarva Brahmin Mahasabha,  Rajasthan BJP News
मंत्री बीडी कल्ला से मिला सर्व ब्राह्मण महासभा का प्रतिनिधि मंडल

सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने मृतक पुजारी शंभू की न्याय की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात कर जल्द न्याय दिलाने की मांग की है. सर्व ब्राह्मण महासभा के पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि जिस पंडित को जीते जी न्याय नहीं मिला, उसे मरणोपरांत न्याय मिले यह जरूरी है.

जयपुर. सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने मृतक पुजारी शंभू की न्याय की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात कर जल्द न्याय दिलाने की मांग की है. सर्व ब्राह्मण महासभा के पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि जिस पंडित को जीते जी न्याय नहीं मिला, उसे मरणोपरांत न्याय मिले यह जरूरी है. सुरेश मिश्रा ने शव को लेकर धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से शव का अंतिम संस्कार करने की भी अपील की.

मंत्री बीडी कल्ला से मिला सर्व ब्राह्मण महासभा का प्रतिनिधि मंडल

पढ़ें- पुजारी मौत मामले में धरना स्थल पर भिड़े दो ब्राह्मण नेता, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया बचाव

सुरेश मिश्रा ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में किसी भी व्यक्ति के शव को 12 घंटे से ज्यादा नहीं रखा जा सकता. ऐसे में सांसद किरोड़ी लाल मीणा को इस बात को समझना चाहिए कि हिंदू संस्कृति के हिसाब से शव का अंतिम संस्कार करें. जो भी मांग सरकार से है उसके लिए सर्व ब्राह्मण महासभा भी उनके साथ है.

पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि शंभू पुजारी के न्याय की मांग को लेकर ही ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात हुई है. उन्होंने हमारी सभी बातों को सकारात्मक सुना है और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से भी फोन पर बातचीत की. उन्हें कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी अधिकारी कर्मचारी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. साथ ही शंभू पुजारी की जो मांग थी उसे पूरा करें.

पढ़ें- पुजारी शंभू मौत मामला: शव डीप फ्रीजर के लिए बिजली कनेक्शन से रोका तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक

इसके साथ ही सुरेश मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार को सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक भी होगी, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. बता दें कि महुआ में शंभू पुजारी की मौत के बाद उसे न्याय दिलाने के लिए बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं.

किरोड़ी लाल मीणा दो दिन से पुजारी की शव को लेकर राजधानी में सिविल लाइन फाटक पर धरना दे रहे हैं. हालांकि, इस बीच प्रतिनिधिमंडल की राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से भी चर्चा हुई, लेकिन वार्ता विफल होने की वजह से आंदोलन लगातार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.