ETV Bharat / city

अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज : बस्सी के रीट परीक्षा केंद्र पर पेपर आउट होने की बात कहकर अभ्यर्थियों ने मचाया हंगामा, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 7:13 AM IST

बस्सी में रीट अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
बस्सी में रीट अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया और बाद में उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया. पूरे प्रकरण को लेकर एडिशनल डीसीपी ईस्ट राजर्षि वर्मा का कहना है कि बस्सी में तिलक कॉलेज में बनाए गए रीट परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को पेपर बांटने में कुछ मिनट की देरी हुई है, दरअसल जिस सीक्वेंस में पेपर अभ्यर्थियों को बांटा जाना था.

जयपुर. राजधानी के बस्सी थाना इलाके में रीट परीक्षा की प्रथम पारी खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने और परीक्षा केंद्र पर परीक्षा करवा रहे लोगों पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.

इस पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट राजर्षि वर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों से समझाइश का प्रयास किया. हालांकि मामला शांत होने की बजाय और ज्यादा तूल पकड़ने लगा और मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज...

इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया और बाद में उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया. पूरे प्रकरण को लेकर एडिशनल डीसीपी ईस्ट राजर्षि वर्मा का कहना है कि बस्सी में तिलक कॉलेज में बनाए गए रीट परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को पेपर बांटने में कुछ मिनट की देरी हुई है, दरअसल जिस सीक्वेंस में पेपर अभ्यर्थियों को बांटा जाना था, उसमें कुछ गड़बड़ी हुई और जल्द ही उस गड़बड़ी को सुधारते हुए सीक्वेंस के अनुसार अभ्यर्थियों को पेपर बांटा गया.

पढ़ें- REET Exam 2021: परीक्षा के दौरान नेट बंदी, करोड़ों का ऑनलाइन कारोबार प्रभावित

साथ ही सील्ड एनवलप में से पेपर निकाल कर अभ्यर्थियों को बांटा गया है, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई है. ऐसे में अभ्यर्थियों द्वारा पेपर आउट होने और परीक्षा करवा रहे लोगों पर धांधली का आरोप लगाया जाना पूरी तरह से बेबुनियाद है. वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने भी कहा कि उन्हें जो पेपर परीक्षा सेंटर में बांटे गए वह सील पैक नहीं थे और साथ ही पेपर बांटने में भी आधा घंटे की देरी की गई.

अभ्यर्थियों का कहना है कि वह कई सालों से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा के दिन परीक्षा सेंटर पर इस तरह की अनियमितता उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर रही है. हालांकि हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और साथ ही समझाइश कर मामला शांत करवाया.

कमला देवी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का हंगामा

वहीं, राजधानी जयपुर के कमला देवी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का हंगामा देखने को मिला. परीक्षार्थियों ने कमला देवी कॉलेज परीक्षा केंद्र की लेवल 2 की परीक्षा दोबारा से आयोजित करवाने की मांग की है. इसके साथ ही परीक्षार्थियों ने कमला देवी कॉलेज परीक्षा केंद्र की मान्यता तुरंत रदद् करने की भी मांग की है.

रीट परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर पेपर देरी से पहुंचाया गया और पेपर की सील भी खुली हुई थी. परीक्षा केंद्र पर पेपर देरी से पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही नकल करने वाले और नकल करवाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए.

Last Updated :Sep 27, 2021, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.