ETV Bharat / city

Fuel Price: जयपुर में पेट्रोल का 'शतक', देखें पेट्रोल-डीजल की नई दरें

author img

By

Published : May 27, 2021, 8:35 AM IST

Updated : May 27, 2021, 12:01 PM IST

diesel prices in Jaipur, petrol prices in Jaipur
पेट्रोल के दाम सौ के पार

पांच राज्यों में चुनाव होने के बाद से पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 31 पैसे बढ़ाया गया है. जिसके बाद गुरुवार को पेट्रोल के दाम 100 की दरें पार कर गई हैं. वहीं डीजल के दाम 93.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

जयपुर. देश में पांच राज्यों में चुनाव होने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी में लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं. बुधवार को पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद फिर से गुरुवार को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए. बुधवार को पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 31 पैसे बढ़ाया गया है. तेल कंपनियों की ओर से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है.

पेट्रोल के दाम सौ के पार

राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 100.17 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल 93.36 प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोलियम डीलर्स के अनुसार अलग-अलग तेल कंपनियों की दरों के हिसाब से प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार हो गए हैं. बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतें गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. डबल डिजिट का दौर बंद हो गया और डिस्पेंसरो में ट्रिपल डिजिट नजर आने शुरू हो गए है.

पढ़ें- 108 गांव...200 कोरोना योद्धाओं की फौज, जानिये क्या है भाजपा का 'चूरू मॉडल'

लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम जन के जेब पर भार पड़ रहा है. एक तरफ कोरोना महामारी की मार से काम धंधे बंद हो गए, तो वहीं दूसरी ओर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम व्यक्ति की कमर टूट गई है. पेट्रोल डीजल महंगा होने से महंगाई बढ़ रही है. कई खाद्य सामग्री और ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी महंगी हो रही हैं. पेट्रोल डीजल के दामों से कई जगह पर महंगाई बढ़ गई है. ऐसे में लोगों के लिए ज्यादा मुसीबत खड़ी हो गई है.

इस तरह बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

  • 4 मई को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल पर 25 पैसे बढ़ोतरी
  • 5 मई को पेट्रोल 20 पैसे और डीजल पर 23 पेसे बढ़ोतरी
  • 6 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 32 पैसे बढ़ोतरी
  • 7 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल पर 33 पेसे बढ़ोतरी
  • 10 मई को पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 36 पैसे बढ़ोतरी
  • 11 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल पर 32 पैसे वृद्धि
  • 12 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 27 पैसे वृद्धि
  • 14 मई को पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 37 पैसे बढ़ोतरी
  • 16 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 29 पैसे बढ़ोतरी
  • 18 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल पर 32 पैसे बढ़ोतरी
  • 21 मई को पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल पर 31 पैसे बढ़ोतरी
  • 23 मई को पेट्रोल पर 17 पैसे और डीजल पर 29 पैसे बढ़ोतरी
  • 25 मई को पेट्रोल पर 24 पैसे और डीजल पर 27 पेसे बढ़ोतरी
  • 26 मई को पेट्रोल पर 25 पैसे और डीजल पर 31 पैसे की बढ़ोतरी

आमजन का कहना है कि देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सभी काम धंधे बंद होने की वजह से अधिकतर लोग बेरोजगार बैठे हैं. जरूरी और अति आवश्यक होने पर लोग घरों से बाहर निकलते हैं, लेकिन इस दौरान कोरोना की मार के साथ ही पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से लोगों की जेब पर ज्यादा भार पड़ रहा है. लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आमजन में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचा दिया है.

पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद ही दाम बढ़ने शुरू हो गए थे. लगातार कीमत बढ़ती जा रही है. कोरोना के कहर के बीच लोगों पर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से दोहरी मार पड़ रही है. सरकार को चाहिए कि पेट्रोल डीजल के दाम कम करें और महंगाई को कम करके लोगों को राहत दी जाए.

Last Updated :May 27, 2021, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.