ETV Bharat / city

जिला प्रमुख की तकरार पहुंची दिल्ली दरबार: 'पायलट' के 'वेद' ने सुबूतों समेत लगाई आलाकमान से गुहार

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 12:58 PM IST

Zila parishad row
पायलट के वेद पहुंचे माकन के द्वार

पंचायत चुनावों (Panchayat Election 2021) के बाद जिला प्रमुख (Zila Pramukh Row) को लेकर कांग्रेस में बढ़ी रार थमने का नाम नहीं ले रही है. सचिन पायलट खेमे (Sachin Pilot Loyalists) के माने जाने वाले चाकसू विधायक वेद सोलंकी (Ved Solanki From Chaksu), दिल्ली पहुंच गए हैं. वहां वो आलाकमान से मुलाकात कर अपनी सफाई में जुटाए सुबूतों की पोटली खोलेंगे.

जयपुर: कांग्रेस की अपेक्षाओं के उलट जयपुर में पूर्ण बहुमत के बाद भी जिला प्रमुख (Zila Pramukh Row) न बन पाने की टीस पार्टी को साल रही है. उम्मीद के विपरीत आए नतीजे से हतप्रभ पार्टी में चिंतन और मंथन का दौर जारी है. कौन इस अप्रत्याशित नतीजे का जिम्मेदार है इसको लेकर खोजखबर शुरू हुई तो एक बार फिर प्रदेश में गहलोत (Gehlot Loyalists) और पायलट कैंप (Sachin Pilot Loyalists) आमने-सामने आ गया. आंतरिक रिपोर्ट में पायलट कैंप के चाकसू विधायक वेद सोलंकी (Ved Solanki From Chaksu) को जिम्मेदार माना गया तो उन्होंने अपने बचाव में सबूतों की पोटली खोल कर रख दी. सोलंकी अपनी बात आलाकमान तक पहुंचाने के लिए दिल्ली दरबार पहुंच चुके हैं. तस्वीरों और कॉल डिटेल्स की सूची के साथ.

गोविंद मेघवाल ने सौंपी डोटासरा को जिला प्रमुख चुनाव में हुई गड़बड़ी की रिपोर्ट, पायलट कैंप के विधायक को बताया जिम्मेदार

पहले कांग्रेस प्रभारी गोविंद राम मेघवाल चाकसू के ब्लॉक अध्यक्ष गंगा राम मीणा और महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कविता गुर्जर के साथ सामने आए और उन्होंने वेद सोलंकी (Ved Solanki From Chaksu) पर चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करने के आरोप लगाए. तो अब वेद सोलंकी भी आलाकमान से मुलाकात करने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली में वेद सोलंकी अपने साथ पुष्कर के जगत होटल में हुई भाजपा कि बाड़ेबंदी की तस्वीरें लेकर गए है, जिसमे महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कविता गुर्जर और ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा के बेटे लोकेश मीणा मौजूद हैं.

Evidences by Ved Solanki
वेद सोलंकी की 'सुबूतों की पोटली'

कहा जा रहा है कि यह बाड़ेबंदी चाकसू पंचायत समिति को लेकर भाजपा ने की थी. वेद सोलंकी के आरोप है कि सोनू लोधा और मुकेश मीणा जिन्होंने क्रॉस वोटिंग (Cross Voting In Zila Pramukh Election) की थी और वह इस बाड़ाबंदी में मौजूद थे. कविता गुर्जर और लोकेश मीणा के साथ मौजूद थे. इसके साथ ही विधायक वेद सोलंकी अपने साथ पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा का वीडियो भी लेकर गए हैं. जिसमें वह वेद सोलंकी के प्रत्याशियों को हराने की बात कर रहे हैं तो वही वेद सोलंकी अपने साथ होटल के बिल और कांग्रेस के नेताओं की भाजपा नेताओं से बातचीत की कॉल डिटेल्स भी आलाकमान को देने साथ लेकर गए हैं.

वेद सोलंकी पर (Ved Solanki From Chaksu) भाजपा के साथ गलबहियां का एक और आरोप लगा था. एक तस्वीर को आधार बनाकर उन पर सवाल खड़े किए गए. दरअसल ये तस्वीर जिला परिषद चुनाव बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के उन्हें कंधे पर उठाने को लेकर थी. वेद सोलंकी ने इस आरोप को भी सिरे से नकारा. कहा कि उन्हें कंधे पर बैठाने वाले कांग्रेस के नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा और चाकसू उपज मंडी के चेयरमैन हरि नारायण चौधरी हैं, लेकिन जानबूझकर गलत बयानी की गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक 'व्यथित' वेद की मुलाकात राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajai Makan) से नहीं हो पाई है.

Last Updated :Sep 12, 2021, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.