ETV Bharat / city

75th Cannes Film Festival in France : लोक कलाकार मामे खान की उपलब्धि पर राजस्थान में जश्न, कलाकारों ने जताई खुशी

author img

By

Published : May 18, 2022, 10:07 PM IST

Updated : May 18, 2022, 11:15 PM IST

Mame Khan becomes the first folk artist to walk the red carpet
राजस्थान फोक सिंगर मामे खान

फ्रांस में आयोजित हो रहे 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (75th Cannes Film Festival) में राजस्थान के लोक कलाकार मामे खान भारत के लिए रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले लोक कलाकार (Mame Khan becomes the first folk artist to walk the red carpet) बने.

जयपुर. फ्रांस में आयोजित हो रहे 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (75th Cannes Film Festival) में भारत के लिए रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले लोक कलाकार मामे खान बने हैं (Mame Khan becomes the first folk artist to walk the red carpet) उनकी इस उपलब्धि पर देश भर में खुशी का माहौल है. मामे खान राजस्थान के पहले लोक कलाकार हैं, जिन्होंने (Rajasthani folk singer Mame Khan) यह इतिहास रचा है.

राजस्थान का ताज मामे खान: पद्मश्री गुलाबों सपेरा ने मामे खान के इस कीर्तिमान पर खुशी जताते हुए कहा कि यह न केवल राजस्थान के लिए बल्कि देश के उन तमाम कलाकारों के लिए एक गौरव का क्षण है. मामे खान का इतने बड़े मंच पर जाना राजस्थान के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. उन्होंने कहा कि खास तौर से लोक कलाकारों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. गुलाबों सपेरा ने कहा कि मामे खान हमारे राजस्थान का ताज है, उन्होंने कहा कि रेड कार्पेट पर राजस्थान के कलाकार का पहुंचना गौरवान्वित महसूस कराता है.

गुलाबो सपेरा ,पद्मश्री लोक कलाकार

पढ़े:cannes film festival 2019 : कभी रेड तो कभी गोल्डन गाउन में नजर आया सोनम कपूर का ग्लैमरस अंदाज!....

गर्व का क्षण: बाड़मेर से फोक कलाकार जस्सू खान ने मामे खान की इस उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मामे खान जिस तरह से कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. इसके लिए राजस्थानी लोक गायक मामे खान को बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि मामे खान अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस प्रख्यात फिल्म महोत्सव में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय लोक कलाकार बने हैं. यह सबके लिए गर्व की बात है. जस्सू खान ने कहा कि मामे खान की उपलब्धि न केवल राजस्थान के लिए बल्कि देश के हर उस कलाकार के लिए एक गौरव का क्षण है. राजस्थान के जैसलमेर जिले की छोटे से गांव से निकलकर मामे खान ने जिस तरीके से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उससे आज ना केवल उनके समाज, कलाकार या राजस्थान बल्कि पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

युवाओं को मिलेगी प्रेरणा: युवा सिंगर राहुल रंजन ने कहा कि मामे खान की उपलब्धि उन युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा देने वाली होगी. जो इस गायकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. मामे खान ने गांव से निकलकर देश के सर्वोच्च शिखर को छुआ है यह प्रेरणादाय है. राहुल ने कहा कि आज यह प्राऊड मोमेंट है कि राजस्थान के कलाकार ने देश के इतने बड़े मंच पर राजस्थान का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि मामे खान की उपलब्धि न केवल जैसलमेर राजस्थान की उपलब्धि है, बल्कि है देश के तमाम कलाकारों की उपलब्धि है. इस खुशी के मौके पर मामे खान को बधाई और शुभकामनाएं दी.

Last Updated :May 18, 2022, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.