ETV Bharat / city

India vs New Zealand T20 match : हार-जीत में ओस निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका, टॉस रहेगा अहम

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 7:02 PM IST

ओस और टॉसहोंगे प्रभावी
ओस और टॉसहोंगे प्रभावी

जयपुर में सर्दी पड़ रही है. शाम को तापमान 18 से 20 डिग्री रहता है. इस टी-20 मुकाबले में ओस का पड़ना तय है. इससे पहले एसएमएस स्टेडियम में जितने भी मुकाबले हुए हैं, वे हाई स्कोरिंग रहे हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आसानी से लक्ष्य भी हासिल किया है, लेकिन हर बार मैदान पर ड्यू फैक्टर ने काम किया है.

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 17 नवंबर को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले के लिए दोनों टीम के खिलाड़ियों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो आमतौर पर यहां होने वाले आईपीएल मैच के दौरान बड़े स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं.

इस मैदान पर खेल चुके खिलाड़ियों का कहना है कि हमेशा से जयपुर का पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित रहा है. मैदान पर पड़ने वाली ओस (ड्यू) ने हमेशा से हार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जयपुर में इन दिनों सर्दियों का मौसम है और आमतौर पर शाम को तापमान 18 से 20 डिग्री रहता है. तो ऐसे में इस टी-20 मुकाबले में ओस का पड़ना तय है.

ओस और टॉसहोंगे प्रभावी

राजस्थान टीम के पूर्व कप्तान रोहित झालानी का कहना है कि इससे पहले जितने भी मुकाबले इस मैदान पर खेले गए हैं, वह हाई स्कोरिंग रहे हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आसानी से लक्ष्य भी हासिल किया है. लेकिन हर बार मैदान पर ड्यू फैक्टर ने काम किया है. ऐसे में कल होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले में टॉस भी काफी महत्वपूर्ण रहेगा.

उम्मीद यही लगाई जा रही है कि जो टीम टॉस जीतेगी वह शायद पहले गेंदबाजी चुन सकती है. राजस्थान टीम के पूर्व कप्तान रोहित झालानी का भी यह मानना है कि दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस के कारण काफी परेशानी आएगी.

पढ़ें- Ind vs Nz T20: दर्शकों को RTPCR और Vaccination Certificate लाना होगा जरूरी... पार्किंग और एंट्री का Road Map तैयार

रोहित को पिच की समझ

जब भारतीय टीम मैदान पर अभ्यास करने पहुंची थी तो टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने पिच का मुआयना भी किया था और पिच क्यूरेटर तापोश चटर्जी से भी पिच को लेकर चर्चा की थी. ऐसे में कहीं न कहीं पिच के मुआयने के बाद भारतीय टीम अपनी रणनीति तैयार करेगी. अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान काफी मुकाबले जयपुर में खेल चुके हैं. तो ऐसे में मैदान से जुड़ा अनुभव कल होने वाले मुकाबले में देखने को मिलेगा.

पिछला मैच हाई स्कोरिंग

करीब 8 साल पहले जयपुर के इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था. यह मैच भी हाई स्कोरिंग रहा था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जबकि भारत ने महज 1 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को 43.3 ओवर में हासिल कर लिया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 141 रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि विराट कोहली ने शानदार 52 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा शिखर धवन ने भी 95 रन इस मैच में बनाए थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कल होने वाला यह T-20 मुकाबला हाई स्कोरिंग रह सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.