ETV Bharat / city

Aaj Ka Panchang : पंचांग 24 जून 2021, जानें आज का शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल...

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:23 AM IST

Online Panchang, Aaj Ka Panchang 24 June
पंचांग 24 जून 2021

आज का पंचांग 24 जून 2021 (Aaj ka Panchang 24 June) : गुरुवार, शुभ मास-ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Subh Muhurat) और अशुभ समय (Rahu Kaal)...

जयपुर. शुभ तिथि पूर्णिमा तिथि रात्रि 12 बजकर 10 मिनट तक तत्पश्चात अषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि आरम्भ. पूर्णिमा तिथि में मांगलिक कार्य शुभ माने गये हैं. पूर्णिमा तिथि में जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान, साहसी, धर्मपरायण और ऐश्वर्यवान होते हैं.

पढ़ें- Horoscope today 24 june 2021 राशिफल : वृषभ, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशि वालों को मिलेगा आर्थिक लाभ

शुभ नक्षत्र ज्येष्ठा नक्षत्र प्रातः 9 बजकर 11 मिनट तक तत्पश्चात मूल नक्षत्र रहेगा. ज्येष्ठा नक्षत्र में अग्नि, शिल्प, चित्रकारी इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. ज्येष्ठा नक्षत्र गण्डान्त मूल संज्ञक नक्षत्र है, अतः ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्मे जातकों की 27 दिन बाद पुनः इसी नक्षत्र के दिन मूल शांति करवा लेनी चाहिए. ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक स्वतन्त्र विचारों वाला, कठोर मेहनत करने वाला, क्रोधी स्वाभाव वाला, सुन्दर, साहसी, व्यापार निपुण, धनवान, बुद्धिमान होता है.

पढ़ें- ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें भगवान विष्णु की आराधना, मिलेगा विशेष फल, जानें स्नान-दान का महत्व

चन्द्रमा- सम्पूर्ण दिन धनु राशि में संचार करेगा.

व्रतोत्सव- ज्येष्ठी पूर्णिमा, सत्यपूर्णिमा व्रत, संत कबीर जयंती

राहुकाल- दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक

दिशाशूल- गुरुवार को दक्षिण दिशा में दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से दही खा कर निकलें.

आज के शुभ चौघड़िये- सूर्योदय से प्रातः 7.21 मिनट तक शुभ का, प्रातः 10.46 से दोपहर 3.54 मिनट तक चर, लाभ,अमृत का और सायं 5.37 से सूर्यास्त तक शुभ का चौघड़िया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.