ETV Bharat / city

REET Paper Leak Case 2021: भाजपा नौटंकी बंद करे और विधानसभा में अपनी बात रखें- गोविंद सिंह डोटासरा

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 2:01 PM IST

Govind singh dotasra on Rajasthan BJP protest
Govind singh dotasra on Rajasthan BJP protest

रीट पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case 2021) में भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा (Govind singh Dotasra on Rajasthan BJP protest) कि भाजपा नौटंकी बंद करे और जो भी बात रखनी है उसे विधानसभा के आगामी सत्र में रखें.

जयपुर. रीट पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case 2021) में भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज के बाद आज भारतीय जनता पार्टी जयपुर के गांधी सर्किल पर धरना-प्रदर्शन कर रही है. भाजपा के विरोध प्रदर्शन को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasra on Rajasthan BJP protest) ने नौटंकी बताते हुए भाजपा को 9 फरवरी से शुरू हो रही विधानसभा में अपनी बात रखने की बात कही है.

पढ़ें- REET Paper Leak Case : सीबीआई जांच की मांग कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा को नौटंकी बंद करनी चाहिए और 9 तारीख से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है उसके लिए तैयारी करनी चाहिए. रीट परीक्षा को लेकर जो भी बात विपक्ष को रखनी है उसे भाजपा विधानसभा के मंच पर रखें. यहां तक कि अगर किसी पर व्यक्तिगत आरोप भी लगाने हैं तो विधानसभा में नियम और प्रक्रिया के तहत जो कानून बने हुए हैं उसके तहत नोटिस दें और चर्चा करें, इस पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन भाजपा नेता युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए हो रही नौटंकी बंद करें.

भाजपा नौटंकी बंद करे

पढ़ें- REET Exam 2021 Paper Leak: रीट परीक्षा धांधली पर बोले सचिन पायलट-दोषी चाहे कितना ही प्रभावशाली हो, बचना नहीं चाहिए

डोटासरा ने कहा (Govind singh Dotasra targets Rajasthan BJP leaders) कि जहां पहले दिन गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि एसओजी सही जांच कर रही है और बाद में जब दिल्ली से फोन आया तो उनके सुर बदल गए और सीबीआई की जांच की मांग करने लगे. राजस्थान की सरकार ने जो फैसला किया है उससे साफ है कि हम इस मामले की तह तक जाना चाहते हैं ताकि भविष्य में इस तरीके से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं हो सके और पारदर्शिता के साथ परीक्षा हो. यह सोच भाजपा की नहीं है, यह हमारी कांग्रेस सरकार की सोच है.

पढ़ें- Reet Exam 2021 Paper Leak: BJYM ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल', पूर्व मंत्री देवनानी का आरोप दोषियों को बचा रहे गहलोत

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की विधानसभा में चर्चा हम खुद करवा देंगे और खुद आगे होकर इस मामले पर चर्चा करवाने के लिए मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से कहेंगे. भाजपा न केवल रीट के मुद्दे पर बल्कि अगर अलवर के मुद्दे पर भी चर्चा करना चाहे तो वह चर्चा करें हम मना नहीं कर रहे. लेकिन भाजपा को केवल नौटंकी करनी है और यह नौटंकी के बादशाह हैं. भाजपा का कोई नेता कुछ कह रहा है, कोई कुछ कह रहा है लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. भाजपा युवाओं को भ्रमित करने के अलावा कुछ नहीं कर रही है.

पढ़ें- REET Paper Leak Case: कटारिया ने कहा- एसओजी ने किया अच्छा काम फिर भी सीबीआई जांच जरूरी... पुराने मामले अब तक लंबित

डोटासरा ने कहा कि अगर एसओजी की जांच के बाद कोई तथ्य छूट जाए तो विपक्ष के नाते भाजपा का धर्म बनता है कि इनके पास जो बात है वह रखें. हम खुद उसको सुनने को तैयार हैं. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की विधानसभा में जितनी चाहे उतनी चर्चा विपक्ष करें, हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं का भला तभी होगा जब सही तरीके से परीक्षाएं होंगी और भर्ती के लिए भविष्य में कड़ा कानून बने. इस तरीके से पेपर लीक या चोरी के काम नहीं हो.

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार की प्राथमिकता ईमानदारी से एग्जाम करवाकर भर्ती देना है. अगर सरकार नहीं चाहती या मुख्यमंत्री नहीं चाहते तो क्या एसओजी वाले स्ट्रांग रूम तक जा सकते थे. उन्होंने कहा कि पेपर चोरी पर सरकार की मंशा पर शक करने का कोई कारण नहीं है और अब तो वैसे भी विधानसभा आ रही है इनको नौटंकी नहीं करके विधानसभा में अपनी बात रखनी चाहिए क्योंकि विधानसभा में जब चर्चा होगी तो हर विषय पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Last Updated :Feb 2, 2022, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.