ETV Bharat / city

REET Paper Leak Case: कटारिया ने कहा- एसओजी ने किया अच्छा काम फिर भी सीबीआई जांच जरूरी... पुराने मामले अब तक लंबित

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 10:15 PM IST

रीट परीक्षा अनियमितता मामले में भाजपा सीबीआई जांच को लेकर अड़ी है लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि पुराने मामले अभी तक लंबित पड़े हैं. इस बारे में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab chand kataria on REET Case) से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि एसओजी का काम अच्छा है फिर भी REET जैसे गंभीर मामले की सीबीआई जांच जरूरी है.

BJP demands for cbi probe in REET Case
सिर्फ रीट में सीबीआई जांच पर क्यों अड़ी भाजपा

जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता मामले में एसओजी ने कई खुलासे कर आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला हो लेकिन भाजपा लगातार इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग पर अड़ी है. मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इसी मामले में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. गुलाबचंद कटारिया काम की तारीफ तो करते हैं, लेकिन सीबीआई की जांच को भी जरूरी बताते हैं. हालांकि सीबीआई में भेजे गए पुराने अधिकतर प्रकरणों की जांच लंबित है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab chand kataria on REET Case) के अनुसार रीट परीक्षा अनियमितता में एसओजी ने अब तक जो भी खुलासे किए हैं उसमें जिन लोगों के नाम सामने आए हैं. इससे जरूरी हो गया है कि मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंपा जाए. क्योंकि अब इसमें राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोग के नाम भी सामने आए हैं. इस संस्था से सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री जुड़े हैं.

सिर्फ रीट में सीबीआई जांच पर क्यों अड़ी भाजपा

पढ़ें. रीट परीक्षा मुद्दे पर हंगामा: कोटा में BJYM पर लाठीचार्ज, अजमेर में ABVP का प्रदर्शन

कटारिया ने कहा कि एसओजी ने इतना खुलासा करके जिन लोगों को पकड़ा है वो काम भी तारीफ ए काबिल है. कटारिया साफ तौर पर कहते हैं कि वो राजस्थान पुलिस के कामकाज पर सवाल नहीं उठा रहे. लेकिन जिन लोगों का नाम सामने आया है उनकी जांच राजस्थान पुलिस या एसओजी के स्तर पर किया जाना मुश्किल है. क्योंकि तत्कालिक शिक्षा मंत्री, मौजूदा तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री या मुख्यमंत्री से राजस्थान पुलिस या एसओजी पूछताछ नहीं कर सकती.

पढ़ें. REET Paper Leak Case 2021: आरोपों पर सुभाष गर्ग का जवाब, कहा- राजनीतिक विरोधी कर रहे छवि खराब

पुराने प्रकरणों की जांच समय पर हो इसके लिए हो प्लानिंग
राजस्थान में सीआई रविदत्त विश्नोई आत्महत्या मामला हो या बाड़मेर में तस्कर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर और जोधपुर में लवली कंडारा एनकाउंटर का प्रकरण सभी की जांच सीबीआई को सौंपी गई. लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आ पाई. गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि सीबीआई के पास काफी केस होते हैं समय पर जांच नहीं हो पाती. लेकिन यदि राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार मिलकर तय कर लें कि समय पर तरीके से इस प्रकरण की जांच करनी है तो एक समय विशेष के दौरान इन प्रकरणों की जांच हो सकती है.

मंगलवार को पैदल मार्च से होगा सीएमआर का घेराव
मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. रीट परीक्षा अनियमितता मामले की सीबीआई जांच की मांग पर यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बताया जा रहा है. मंगलवार दोपहर भाजपा मुख्यालय से सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा नेता पैदल मार्च के लिए रवाना होंगे और सिविल लाइंस फाटक पार करने की भी कोशिश करेंगे. ताकि प्रदेश सरकार पर रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच के लिए दबाव बना सकें.

Last Updated :Jan 31, 2022, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.