ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में मूक बधिर युवती से गैंगरेप मामले में भड़की BJP और RLP, सड़कों पर उतरी बीजेपी महिला मोर्चा

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Jan 25, 2022, 2:22 PM IST

भीलवाड़ा में मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप के मामले (Gang Rape With Deaf Girl in Bhilwara) में भाजपा और आरएलपी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने इस प्रकार की घटनाओं के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया तो आरएलपी ने कहा कि राजस्थान शर्मसार हो रहा है. आज भाजपा महिला मोर्चा ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Gang Rape With Deaf Girl in Bhilwara
भीलवाड़ा में मूक बधिर युवती से गैंगरेप

जयपुर. अलवर मूक बधिर बालिका दरिंदगी मामले में चल रही सियासत के बीच भीलवाड़ा में भी मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप के मामले (Gang Rape With Deaf Girl in Bhilwara) ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. इस मामले में भाजपा और आरएलपी ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला है. भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar targets gehlot Government) ने इस प्रकार की घटनाओं के लिए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को दोषी माना तो आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (RLP on gang rape in bhilwara) ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से राजस्थान शर्मसार हो रहा है.

अब तक क्यों नहीं की महिला आयोग अध्यक्ष की घोषणा: सांसद दीया कुमारी ने एक बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार की घटनाएं मौजूदा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हो रही है उससे राजस्थान शर्मसार हुआ है. इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ महिलाओं को चुप नहीं बैठना चाहिए और पुरजोर तरीके से प्रदेश सरकार की इस नाकामी का विरोध भी करना चाहिए. गहलोत सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद अब तक राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई जो इस बात का सबूत है कि प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति असंवेदनशील है.

बीजेपी महिला मोर्चा उतरी सड़कों पर

गहलोत सरकार बन चुकी है धृष्टराज: विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिला और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन गहलोत सरकार धृष्टराज की भूमिका में बैठी हुई है. प्रदेश सरकार की मंशा केवल अपना कार्यकाल बचाकर पूरा करने तक ही सीमित है, यही कारण है कि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने में गहलोत सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.

पढ़ें: भीलवाड़ा में मानवता शर्मसार: मूक-बधिर युवती से गैंगरेप

पूरा राजस्थान ही दुष्कर्म के हवाले कर दिया: केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक ट्वीट कर गहलोत सरकार को इन मामलों में घेरा है. शेखावत ने लिखा कि आरोपियों को प्रदेश में 1 इंच जमीन नहीं मिलना चाहिए, लेकिन गहलोत सरकार ने पूरा प्रदेश दुष्कर्मियों के हवाले कर दिया है. शेखावत के अनुसार जिस इलाके में इस प्रकार की घटना हो वहां के पूरे थाने और स्टाफ को ही सस्पेंड कर देना चाहिए.

मदन दिलावर ने साधा निशाना: भीलवाड़ा की घटना को लेकर मदन दिलावर (Madan Dilawar targets gehlot Government) ने कहा कि यह केवल एक घटना नहीं बल्कि बारां और मलाना डूंगर में भी इस प्रकार की घटना हुई जो शर्मसार करने वाली है. दिलावर के अनुसार इसके लिए गहलोत सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों दोषी हैं. दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में थोड़ी सी भी शर्म है तो इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वे प्रदेश की मां-बहनों की अस्मत बचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

बेनीवाल ने सरकार पर लगाया आरोप: आरएलपी सांसद और संयोजक हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में (RLP on gang rape in bhilwara) मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे तुरंत संज्ञान लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करवाए. बेनीवाल ने देर रात एक ट्वीट के जरिए इस प्रकार की घटनाओं को राजस्थान को शर्मसार करने वाली घटनाएं बताया और यह भी कहा कि यह अत्यंत ही चिंतनीय है कि लगातार इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं. बेनीवाल ने बताया कि आरएलपी का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में भीलवाड़ा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिला है और मुख्यमंत्री से भी यही मांग है कि मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए.

पढ़ें: शर्मसार! अश्लील वीडियो बनाकर युवक करता रहा देहशोषण, जिसके पास वीडियो पहुंचा उसने मांगी इज्जत

बता दें कि भीलवाड़ा में एक 18 वर्षीय मूक बधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला (Gang Rape With Deaf Girl in Bhilwara) सामने आया है. युवती की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां पता चला कि वह 2 महीने की गर्भवती है क्योंकि युवती मूक बधिर है, इसलिए अपने ऊपर आपबीती नहीं समझा पाई. लेकिन जब उससे पूछताछ की गई तो सामने आया की जब उसके मां-बाप बाहर काम पर गए थे तब कुछ नकाबपोश लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसकी जानकारी उसने तब अपनी बुआ को भी दी लेकिन वो समझ नहीं पाई.

Last Updated :Jan 25, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.