ETV Bharat / state

शर्मसार! अश्लील वीडियो बनाकर युवक करता रहा देहशोषण, जिसके पास वीडियो पहुंचा उसने मांगी इज्जत

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 10:32 PM IST

अलवर से एक बार मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवक ने हवस का शिकार बनाया. आरोपी ने महिला की अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों को भी दे दी. वीडियो जिसके पास पहुंचा, उसी ने महिला को ब्लैकमेल कर देहशोषण किया (rape with Alwar Women).

rape with Alwar Women, Alwar latest news
अलवर में रेप

अलवर. विमंदित बालिका केस मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि मालाखेड़ा से शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया. फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. आरोपी ने ये वीडियो दोस्तों को दे दी. ये वीडियो जिसके पास पहुंचा उसने महिला को ब्लकैमेल कर उसे हवस का शिकार बनाया (rape with Alwar Women by Blackmailing).

मालाखेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला ने मानवता को शर्मसार करने वाली आपबीती सुनाई. पीड़िता ने बताया कि जुलाई 2021 में डॉक्टर को दिखाने के लिए मालाखेड़ा गई थी. वहां रास्ते में उसको एक युवक मिला. युवक महिला के घर पर प्रतिदिन दूध लेने जाता था. युवक बहला-फुसलाकर महिला को अपने साथ अलवर ले आया. अलवर के एक होटल में उसने महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. कोल्ड ड्रिंक पीते ही महिला बेहोश हो गई. युवक ने उसके साथ गलत काम किया और उसका वीडियो बना लिया.

यह भी पढ़ें.Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

आरोपी दे रहा जान से मारने की धमकी

आरोपी महिला को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करता रहा और उसके देहशोषण करता रहा. इसी बीच आरोपी ने वीडियो अपने दोस्त को दिया. उसने भी महिला को वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल किया. एक के बाद एक पांच युवकों के पास महिला का वीडियो पहुंचा. सभी ने उसको ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ ज्यादती की. महिला का आरोप है कि 6 महीने तक यही सब चलता रहा. जिसके बाद महिला ने इसके बारे में परिजनों को बताया. परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढे़ं. Udaipur Gang Rape Case: प्लानिंग के तहत की गई थी महिला से ज्यादती...चौथे व्यक्ति की संलिप्ता आई सामने

एसपी से लगाई न्याय की गुहार

महिला का कहना है कि आरोपी लगातार उसपर मामला वापस लेने का दवाब बना रहा है. आरोपी और उनके परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. वह एसपी और थानों के चक्कर लगा रही है. परेशान पीड़िता सोमवार को पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. उनके सामने अपनी समस्या रखी. एसपी ने पीड़िता से आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार होने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jan 24, 2022, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.