Rape in Alwar :अलवर में मंदबुद्धि किशोरी से रेप कर पुल पर फेंका

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 3:21 PM IST

Minor girl raped in Alwar

अलवर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग किशोरी (Minor raped in Alwar) से रेप का मामला सामने आया है. बलात्कार की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी 15 वर्षीय किशोरी को तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर फेंक कर चले गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया.

अलवर. शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी से (Minor raped in Alwar) दुष्कर्म के बाद आरोपी उसे तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर फेंक कर चले गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामले में अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि किशोरी के प्राइवेट पार्ट से ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है, मामला गंभीर है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म (Retardant teenager raped in Alwar) की वारदात की संभावना है, हालांकि अभी जांच चल रही है. फिलहाल पीड़िता का इलाज शुरू हो चुका है. स्पेशल टीम व अन्य जांच दल मामले की पड़ताल कर रहे हैं. आसपास क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहनों की जांच पड़ताल भी की जा रही है.

अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने दी जानकारी

पढ़ें.तुंगा में महिला की हत्या का मामला: वारदात स्थल से बरामद लेडीज चप्पल से खुली वारदात

पीड़िता की उम्र करीब 15 साल बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद पीड़िता को तिजारा फाटक पुलिया के पास फेंक कर चले गए. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्विनी गौतम (Tejaswini Gautam on rape case in Alwar) और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस की तीन टीमों का किया गठन

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. तीनों टीमें लगातार मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. जिन लोगों ने सबसे पहले पीड़िता को देखा. उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कर रही है चैक

एसपी ने कहा कि घटनास्थल व उसके आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है. क्योंकि आरोपी घटनास्थल के आसपास क्षेत्र के रास्तों से गुजरे होंगे. उनकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पीड़िता की पहचान के प्रयास जारी

अभी तक पीड़िता की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने कहा कि 2 से 3 दिन पूर्व जिले के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायत की जांच पड़ताल की जा रही है. इसके अलावा अलवर, भिवाड़ी व आसपास क्षेत्र की बस्तियों में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

Last Updated :Jan 12, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.