ETV Bharat / city

बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार का हुआ एक्सीडेंट, जानिए पूरा मामला...

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 1:50 PM IST

Vasundhara Raje Car Got Accident in Jaipur
वसुंधरा राजे की कार का हुआ एक्सीडेंट

राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार का एक्सीडेंट (Accident of Vasundhara Raje Car) होने की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में किसी के भी चोटिल नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.

जयपुर. राजधानी जयपुर में बुधवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की कार का एक्सीडेंट हो गया. सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे अपनी लग्जरी कार में सवार होकर विद्याधर नगर से सिविल लाइंस की ओर आ रही थीं. इसी दौरान बियानी गर्ल्स कॉलेज कट पर एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिस कार ने राजे की कार को टक्कर मारी, उसे एक युवती चला रही थी. जब युवती ने यह देखा कि जिस कार को उसने टक्कर मारी है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद हैं तो उसके भी होश उड़ गए.

जल्दबाजी में कार निकालने के चलते हुआ हादसा : कार चला रही युवती ने जब यह देखा कि टी-पॉइंट से एक कार निकलकर सड़क की ओर आ रही है तो उसने पहले अपनी कार को निकालने की जल्दबाजी करते हुए कार की स्पीड बढ़ा दी. जिसके चलते वह कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठी और सीधे जाकर (Girl Hit Vasundhara Raje Car in Jaipur) राजे की कार को टक्कर दे मारी.

पढ़ें : जोधपुर में जुटे वसुंधरा समर्थक, बोले- राजस्थान की जनता फिर मुख्यमंत्री के रूप में राजे को देखना चाहती है

राजे कार में फ्रंट सीट पर बैठी हुई थीं और उसी ओर युवती ने कार को टक्कर मारी. हालांकि, युवती ने कार से नीचे उतर कर राजे से माफी मांगी. जिस पर राजे ने युवती को माफ करते हुए (Vasundhara Raje Latest News) सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की हिदायत दी और फिर वहां से सिविल लाइंस के लिए रवाना हो गई. इसके बाद पुलिस ने भी युवती को सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की हिदायत देकर वहां से जाने दिया.

पढ़ें : वसुंधरा का जन्मदिन से शक्ति प्रदर्शन : समर्थक नेता बोले- चुनाव का शंखनाद हाड़ौती से...राजस्थान में बदलाव की लहर पैदा करेंगे

इसके बाद राजे ने ट्वीट कर कहा कि मैं अयोध्या से आए संत श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज के दर्शन करने विद्याधर नगर (जयपुर) जा रही थी. तभी तान्या की कार मेरी कार से आ टकराई. मैं तो सहम गयी थी, लेकिन तान्या भी काफ़ी घबरा गई. जैसे ही मुझे पता चला मैंने उसे समझाया कि सावधानी जीवन को ख़तरे से बचाती है. बाद में वो अपने पिता के साथ मेरे निवास पर आई और उसने मुझसे वादा किया कि भविष्य में कभी इतनी तेज गति से गाड़ी नहीं चलाएगी, अपना ध्यान रखेगी. साथ ही अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी.

Last Updated :Mar 4, 2022, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.