ETV Bharat / city

Exclusive: मुख्यमंत्री का बयान एक चालाकी भरा स्टंट है, ताकि पायलट गुट को साइडलाइन किया जा सके : कटारिया

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 9:51 PM IST

Gulabchand Kataria interview,  Kataria targeted CM Gehlot
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम का बयान एक चालाकी भरा स्टंट है, जिससे पायलट गुट को साइडलाइन किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को बीजेपी ना पहले तोड़ सकती थी और ना अब. पढ़ें पूरी खबर...

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाल ही में आए बयान के बाद राजस्थान में सियासी संकट को लेकर सियासत गरमा गई है. गहलोत प्रदेश में सियासी संकट का अंदेशा जता रहे हैं, लेकिन भाजपा इसे मुख्यमंत्री का एक चालाकी भरा स्टंट करार दे रही है, ताकि सचिन पायलट गुट को इग्नोर किया जाए. साथ ही सरकार बचाने के लिए पूर्व में समर्थक विधायकों से किए गए वादे को भी कुछ समय के लिए टाला जा सके. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह बात कही.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से खास बातचीत

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी ही चालाकी से ऐसे समय इस विषय को छेड़ा है, जब गहलोत पर उस समझौते को पूरा करने का दबाव है, जो पिछले सियासी संकट के दौरान सचिन पायलट गुट से किया गया था. कटारिया के अनुसार जो समझौता पूर्व में हुआ था उसे पूरा करने का समय लंबा खींच गया है.

पढ़ें- अमित शाह ने कहा था कि राजस्थान सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है और इसे गिरा कर रहूंगा: CM गहलोत

कटारिया ने कहा कि जिन समर्थक विधायकों के कोहनी में राजनीतिक फायदे और मंत्री पद देने का गुड़ लगाया गया था, वह भी अधूरा ही है. उसे पूरा करने में मुख्यमंत्री इसलिए भी असफल हुए हैं कि कांग्रेस पार्टी के भीतर ही इस बात को लेकर अंतर्द्वंद भी चल रहा है कि कौन किस कुर्सी पर बैठे और किसे क्या पद मिले.

पायलट को पूरी तरह पार्टी से साइडलाइन किया जाए...

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऐसे भी यही चाहते हैं कि सचिन पायलट को पूरी तरह पार्टी से साइडलाइन किया जाए. उन्होंने कहा कि इसकी कोशिश पूर्व में सियासी संकट के दौरान भी की गई थी और इन बयानबाजी के पीछे भी शायद यही मकसद है. कटारिया के अनुसार अंतर्द्वंद कांग्रेस के भीतर चल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़ते हैं.

'कांग्रेस का आंतरिक कलह ही सरकार को तोड़ेगी'

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान गुलाबचंद कटारिया ने यह भी कहा कि मैं पहले भी बोलता आया हूं कि प्रदेश की गहलोत सरकार को बीजेपी ना पहले तोड़ सकती थी और ना अब. लेकिन कांग्रेस और सरकार के भीतर जो आपसी अंतर्द्वंद चल रहा है उसके चलते ही यह सरकार टूटेगी और गिरेगी.

'पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस को आइना दिखा देगी'

गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश में 11 महत्वपूर्ण विभागों में कैबिनेट मंत्री नहीं होने के मामले में भी प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. कटारिया ने कहा कि राजस्थान सरकार अपने मंत्रिमंडल में विस्तार कर 9 मंत्रियों को और जगह दे सकती है, लेकिन मंत्री पद की चाहत रखने वाले विधायकों की संख्या इससे ज्यादा है. इसके कारण अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है.

पढ़ें- Interview : खुद के घर में असंतोष है और दूसरे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे गहलोत : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

कटारिया ने कहा कि 11 विभागों में पिछले लंबे समय से कैबिनेट मंत्री नहीं है और इसके कारण विभागों का कामकाज अटका है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में मैंने नीचे तक दौरा किया और लोगों से बात भी की, जिसमें सामने आया कि बीते 2 सालों में गांव में नए विकास कार्य के नाम पर सीमेंट की एक करनी तक नहीं चली. गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि 2 साल में जो बजट घोषणा की गई थी, वह भी पूरी तरह अधूरी ही है. कटारिया के अनुसार आगामी 8 तारीख तक खुद जनता ही कांग्रेस को आईना दिखाने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.