ETV Bharat / city

केंद्रीय विद्यालय की मांग : दीया कुमारी मिलीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से...मेड़ता, भीम, राजसमंद के लिए मांगे Central School

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 5:19 PM IST

केंद्रीय विद्यालय की मांग
केंद्रीय विद्यालय की मांग

मेडता, भीम और राजसमन्द में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है.

जयपुर. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद दीया कुमारी को मेड़ता, भीम और राजसमन्द में केंद्रीय विद्यालय खोलने की कवायद तेज करने का आश्वासन दिया है.

सांसद दीया कुमारी ने इस मांग को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी. सांसद दीया कुमारी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र राजसमंद में आने वाले विधानसभा क्षेत्र मेड़ता, राजसमंद और भीम में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की.

उन्होंने बताया कि मेड़ता से केंद्रीय विद्यालय की दूरी 80 किमी है. मेड़ता के छात्रों के लिए यह दूरी उपयुक्त नहीं है. वहीं राजसमन्द, जिला एवं संसदीय क्षेत्र का मुख्यालय भी है, तो भीम उपखंड पर पूर्व सैनिकों की संख्या बहुत है. केंद्रीय विद्यालय खुलने से तीनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा.

पढ़ें- राजस्थान भाजपा में चल रहा महामंथन का दौर, राष्ट्रीय महामंत्री सी.टी. रवि कर रहे ये 'बड़ा' काम

मोदी सरकार में अब शिक्षा मंत्रालय का दायित्व सम्भाल रहे धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति की कार्यवाही जितनी जल्दी होगी उतना ही छात्रों को आने वाले सत्र में लाभ मिल सकेगा. दीया कुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशन में शिक्षा के क्षेत्र में अप्रत्याशित कार्य हुए हैं.

सांसद ने कहा कि स्कूल शिक्षा में नये कीर्तिमान स्थापित करने में केन्द्रीय विद्यालय की महत्ती भूमिका है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से विद्यार्थियों का भविष्य संवर सकता है. इसके लिए आवश्यकता के अनुसार क्षेत्रों में केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना होनी चाहिए. पूरा राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र लाभान्वित हो इसके लिए केंद्रीय विद्यालय खोलने की अनुमति मिलना आवश्यक है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.