ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, 31 मार्च तक ग्राम सभाओं पर रोक लगाने के निर्देश

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 7:17 PM IST

Deputy CM Sachin Pilot, corona virus in jaipur
31 मार्च तक ग्राम सभाओं पर रोक

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक ली. पायलट ने 31 मार्च तक ग्राम सभाओं पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं

जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरीके से अलर्ट है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक ली. पायलट ने 31 मार्च तक ग्राम सभाओं पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं, साथ ही नरेगा श्रमिकों को समय पर हाथ धोने, स्वच्छता से रहने सहित अन्य सुझाव भी दिए हैं.

पढ़ें: कोरोना वायरस अपडेट : चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर, प्रदेश में 447 संदिग्धों के लिए गए सैंपल

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग कोरोना वायरस को लेकर सतर्क

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है. मंत्रालय की ओर से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, हम सब मिलकर कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ेंगे. राजस्थान के लोग जागरूक करने के साथ नरेगा में श्रमिकों को जागरूक किया जाएगा.

31 मार्च तक ग्राम सभाओं पर रोक

पंचायत राज विभाग की तरफ से लोगों को किया जाएगा जागरूक

पायलट ने बताया कि कोरोना वायरस जो पूरे देश दुनिया में अपना पैर पसार रहा है, उससे निपटने के लिए राजस्थान की सरकार लगातार प्रयास कर रही है और उसमें सफल भी हो रही है. ग्रामीण पंचायत राज विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही नरेगा में जो श्रमिक काम कर रहे हैं उन श्रमिकों को भारत सरकार की तरफ से कोरोना वायरस से जुड़ी जो जानकारियां दी गई है, उसको लेकर जागरूक किया जाएगा.

ग्राम सभाओं पर अग्रिम आदेश तक रोक

उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके से इस संक्रमण को फैलने से रोका जाएगा. पायलट ने कहा कि विभाग की तरफ से जो ग्राम सभा आयोजित की जा रही है और ग्राम सभाओं को भी अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है. इसके साथ ही नरेगा में जो श्रमिक में काम कर रहे हैं अगर किसी भी श्रमिक में इससे जुड़े हुए कोई भी सिम्टम्स नजर आएंगे तो उसको तत्काल चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराकर उसकी जांच कराई जाएगी, यह निर्देश भी अधिकारियों को दे दिए गए है.

पढ़ें: जयपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, आमेर महल में पर्यटकों का प्रवेश बंद

मनरेगा श्रमिकों को किया जाएगा जागरूक

डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि मंगलवार को हुई बैठक में अधिकारियों को सख्ती से कोरोना वायरस के निर्देशों की पालना करने से दिए गए कि मनरेगा में जो मजदूर काम कर रहे हैं, उन्हें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.