ETV Bharat / city

राजस्थान में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर का, पारा पहुंचा 37 डिग्री के पार

author img

By

Published : Nov 1, 2019, 10:14 AM IST

राजस्थान में तापमान 30 के पार, Temperature in Rajasthan

राजस्थान में सर्दी का दौर शुरू हो गया, लेकिन अभी भी तेज सर्दी का असर देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदेश के 12 से अधिक शहरों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच ही देखने को मिल रहा है. वहीं रात के तापमान में भी अब उछाल आ रही है. रात का तापमान जहां 16-17 डिग्री पर पहुंच गया था तो वहीं अब रात का तापमान 20 से 23 डिग्री तक हो गया है.

जयपुर. राजधानी में सर्दी के मौसम की शुरुआत हुए करीब 15 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका हैं. लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रदेश में तेज सर्दी का असर देखने को नहीं मिल रहा है. राजस्थान के 12 से अधिक शहरों का तापमान 30 से 37 डिग्री के बीच में बना हुआ है.

प्रदेश के 12 से अधिक शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार

वहीं अब रात के तापमान में भी उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार रात को जहां रात का तापमान 16-17 डिग्री के बीच में बना हुआ था तो वहीं गुरुवार रात को तापमान में उछाल देखने को मिला. यहां रात का तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया था.

पढ़ेः कार में आए चोर, चिड़ावा में घर के बाहर खड़ी जीप को धक्का लगा ले गए दूर और फिर ले उड़े गाड़ी, वारदात CCTV में कैद

बात करें राजधानी जयपुर की तो राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 34 डिग्री पार कर चुका है. वहीं रात का तापमान भी अब 20 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं प्रदेश का सबसे गर्म शहर बाड़मेर बना हुआ है. बाड़मेर का तापमान 37 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं बाड़मेर में रात के तापमान में भी काफी इजाफा देखने को मिला है और बाड़मेर का रात का तापमान 25 डिग्री के पार पहुंच गया. वहीं अभी तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया है और तापमान में 3 डिग्री की कमी भी आई है.

पढ़ेः विश्व की सबसे बड़ी गौशाला की 53वें शक्तिपीठ की स्थापना आज, विश्व का पहला कामधेनु शक्तिपीठ जालोर में

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी तेज सर्दी का दौर 10 से 15 दिन बाद ही शुरू हो सकने की संभावना है. सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही राजस्थान प्रदेश में पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में जहां गर्मी के सीजन के चलते पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिली थी. वहीं अब पर्यटन सीजन के चालू होने के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद भी पर्यटन विभाग की ओर से लगातार लगाई जा रही है.

गुरुवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के तापमान (डिग्री में)

  • अजमेर 33.5, 21.5
  • जयपुर 34.0 ,19.5
  • उदयपुर 32.4, 19.2
  • कोटा 34.4, 17.0
  • बाड़मेर 37.1 ,23.0
  • जैसलमेर 35.6, 19.8
  • जोधपुर 35.7 ,23.3
  • बीकानेर 35.5, 20.7
  • चूरू 36.6, 17.6
  • श्री गंगानगर35.5, 18.4
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश में सर्दी का दौर शुरू हो गया,, लेकिन अभी भी तेज सर्दी देखने को नहीं मिल रही है . प्रदेश के 12 से अधिक शहरों का तापमान अभी भी 30 से 35 डिग्री के पार ही देखने को मिल रहा है. तो वहीं रात के तापमान में भी अब उछाल आ रही है . जहां रात का तापमान 16 - 17 डिग्री पर होना था . तो वहीं अब रात का तापमान 20 से 23 डिग्री के बीच मे मना हुआ है




Body:जयपुर-- राजस्थान प्रदेश में सर्दी के मौसम की शुरुआत हुई 15 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. लेकिन अभी भी तेज सर्दी देखने को नहीं मिल रही है . राजस्थान प्रदेश के 12 से अधिक शहरों का तापमान 30 से 37 डिग्री के बीच में बना हुआ है. तो वहीं अब रात के तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रही है. जंहा प्रदेश में रात का रात का तापमान 14 से 15 डिग्री के बीच में बना होना था. तो वहीं अब रात को इस तापमान में उछाल भी देखने को मिली है. जिसके बाद रात का तापमान 20 डिग्री के पार पहुंच गया है. बात करें राजधानी जयपुर की तो राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 34 डिग्री पार कर चुका है. तो वही रात का तापमान भी अब 20 डिग्री तक पहुंच गया है. यह हाल राजधानी जयपुर का ही नहीं प्रदेश के 12 से अधिक शहरों का है. वही प्रदेश का सबसे गर्म शहर बाड़मेर है. बाड़मेर का तापमान 37 डिग्री के नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है . लेकिन बीते दिन की तुलना से बाड़मेर की रात के तापमान में अब कमी भी देखने को मिल रही है ,, जहां बीते दिन बाड़मेर का रात का तापमान 25 डिग्री था ,, तो वहीं अभी तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया है, और तापमान में 3 डिग्री की कमी भी आई है ,, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी तेज सर्दी के दौर 10 से 15 दिन बाद ही शुरू होगा . वहीं सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही राजस्थान प्रदेश में पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है,, ऐसे में जहां गर्मी के सीजन के चलते पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिली थी,, तो वहीं अब पर्यटन सीजन के चालू होने के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा आने की उम्मीद भी पर्यटन विभाग की ओर से लगातार लगाई जा रही है,,

बुधवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के तापमान (डिग्री में)

शहर दिन का तापमान रात का तापमान

अजमेर 33. 5, 21. 5

जयपुर 34. 0 ,19. 5

उदयपुर 32. 4, 19.2

कोटा 34. 4, 17. 0

बाड़मेर 37.1 ,23. 0

जैसलमेर 35. 6, 19 8

जोधपुर 35 .7 ,23. 3

बीकानेर 35. 5, 20 7

चूरू 36. 6, 17.6

श्री गंगानगर। 35. 5, 18. 4


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.