जयपुर. जेके लोन अस्पताल में देश का सबसे बड़ा इमरजेंसी आईसीयू बनकर तैयार हो गया (largest emergency ICU ready at JK Lone Hospital) है और जल्द ही अस्पताल प्रशासन इसकी शुरुआत करने जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर इसे 1 महीने तक ड्राई रन पर संचालित किया जाएगा. जिससे जो भी कमियां सामने आ रही हैं उन्हें दूर किया जा सके. जेके लोन अस्पताल में ही तैयार किए गए इस इमरजेंसी आईसीयू में तकरीबन 40 बेड हैं. हर बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा रहेगी.
जयपुर के जेके लोन अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनीष शर्मा का कहना है कि धीरे-धीरे अस्पताल में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है. इसी के तहत एक डेडीकेटेड बिल्डिंग में 40 बेड का एक इमरजेंसी आईसीयू तैयार किया गया है. जिसका काम पूरा हो चुका है. आने वाले 10 से 15 दिनों में इसे मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. लेकिन प्रारंभिक तौर पर इसे ड्राई रन पर संचालित किया जाएगा, ताकि इलाज से जुड़ी यदि कोई समस्या सामने आती है तो उसे दुरुस्त किया जा सके.
पढ़े:JK लोन अस्पताल में तैयार हो रहा नया इमरजेंसी वार्ड, हर बेड पर मिलेगी वेंटिलेटर की सुविधा
तीन कंपार्टमेंट में किया गया तैयार: डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि इस नए इमरजेंसी आईसीयू को तीन कंपार्टमेंट पर तैयार किया गया है. जिसके तहत ग्राउंड फ्लोर पर 8 बेड का ट्राईएज एरिया बनाया गया है. जिसमें यदि कोई सीरियस बच्चा अस्पताल में आता है तो तुरंत उसे वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. वहीं दूसरे कंपार्टमेंट में बनाए गए इमरजेंसी आईसीयू को इनफेक्टेड डिजीज से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तैयार की गई है. जिसमें स्वाइन फ्लू और कोरोना और अन्य इनफेक्टेड बीमारियों से पीड़ित बच्चों का इलाज किया जाएगा. जबकि तीसरे कंपार्टमेंट में सामान्य बच्चों को रखा जाएगा. इस इमरजेंसी आईसीयू को अस्पताल के पीआईसीयू से कनेक्ट किया गया है, ताकि स्टेबल होने पर बच्चे को तुरंत शिफ्ट किया जा सके. मौजूदा समय में अस्पताल में 750 से अधिक बेड इलाज के लिए मौजूद हैं. जिनमें एनआईसीयू के लगभग 150 से अधिक बेड उपलब्ध है. इसके अलावा हाल ही में एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की अस्पताल में स्थापित किया गया है.
आईसीयू और एनआईसीयू बेड की संख्या में बढ़ोतरी: अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला ने बताया कि हालांकि अस्पताल में आईसीयू और एनआईसीयू बेड की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई थी. लेकिन हर दिन बड़ी संख्या में गंभीर अवस्था में बच्चों को जेके लोन अस्पताल में रेफर किया जाता है और राजस्थान से ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी बच्चे यहां आपातकालीन स्थिति में रेफर किए जाते हैं. ऐसे में फिलहाल इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या पर्याप्त नहीं थी. जिसके बाद इसे नए सिरे से तैयार किया गया है.
अस्पताल में यह सुविधाएं मिलेंगी
- 40 बेड का अस्पताल में बनाया गया है हाईटेक आईसीयू इमरजेंसी
- हर बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा
- हर बेड पर 3 इन्फ्यूजन पंप
- हर बेड पर मल्टी पैरा मॉनिटर
- इसके अलावा इनबिल्ट एक्स रे मशीन की सुविधा मिल सकेगी