ETV Bharat / city

JK लोन अस्पताल में तैयार हो रहा नया इमरजेंसी वार्ड, हर बेड पर मिलेगी वेंटिलेटर की सुविधा

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 7:21 PM IST

Ventilator facility for children in JK Lone Hospital
जयपुर का जेके लोन अस्पताल

जयपुर के जे के लोन अस्पताल (JK Lone Hospital in Jaipur) में हर दिन हजारों की संख्या में बच्चों का इलाज किया जाता है. कई राज्यों से आपातकालीन स्थिति में बच्चों को इस अस्पताल में रेफर किया जाता है. अब यहां 40 बेड वाला इमरजेंसी वार्ड तैयार किया जा रहा है. यह व्यवस्था अगले 2 महीने के अंदर शुरू कर दी जाएगी.

जयपुर. जयपुर के जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital in Jaipur) में हर दिन हजारों की संख्या में बच्चों का इलाज किया जाता है. राजस्थान से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा राज्यों से भी आपातकालीन स्थिति में बच्चों को जेके लोन अस्पताल में रेफर किया जाता है. ऐसे में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जेके लोन अस्पताल में एक अत्याधुनिक इमरजेंसी वार्ड तैयार किया जा रहा है, जहां बच्चों को (Ventilator facility will be available on every bed ) हर बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा मिल सकेगी.

नए सिरे से तैयार किया जा रहा है इमरजेंसी वार्ड: जयपुर के जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital in Jaipur) के अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला का कहना है कि, धीरे-धीरे अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है. हालांकि अस्पताल में आईसीयू और एनआईसीयू बेड की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई थी. लेकिन हर दिन बड़ी संख्या में गंभीर अवस्था में बच्चों को जेके लोन अस्पताल में रेफर किया जाता है, ऐसे में फिलहाल इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या पर्याप्त नहीं है इसी चलते इमरजेंसी वार्ड को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है.

हर बेड पर मिलेगी वेंटिलेटर की सुविधा: डॉ अरविंद शुक्ला

डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में 40 बेड वाला एक नया इमरजेंसी वार्ड तैयार किया जा रहा है, जहां हर बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा बच्चों को मिल सकेगी. बच्चों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत इलाज मिल सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी. आने वाले 2 महीने के अंदर इस इमरजेंसी वार्ड को शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें-जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत का मामला, सवाई मान सिंह अस्पताल प्रशासन ने बनाई कमेटी

20 बेड का आईसीयू होगा शुरू: वहीं डॉ अरविंद शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में धीरे-धीरे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा रहा है और खासकर आईसीयू वार्ड की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अस्पताल में सर्जरी में आईसीयू की व्यवस्था नहीं थी. लेकिन अस्पताल में अब 20 बेड की पीडियाट्रिक सर्जरी की आईसीयू भी तैयार की जा रही है, जिसे मरीजों के लिए जल्द शुरू कर दिया जाएगा. मौजूदा समय में अस्पताल में 750 से अधिक बेड हैं, जिनमें एनआईसीयू के लगभग 150 से अधिक बेड उपलब्ध हैं. इसके अलावा हाल ही में एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी अस्पताल में स्थापित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.