ETV Bharat / city

राजस्थान में Corona Vaccination की रफ्तार, लगभग 5 करोड़ आबादी को लगी वैक्सीन

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 10:05 PM IST

vaccination in rajasthan
लगभग 5 करोड़ आबादी को लगी वैक्सीन

बीते कुछ समय से राजस्थान में वैक्सीनेशन (Vaccination in Rajasthan) कार्यक्रम लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है. सितंबर माह में चिकित्सा विभाग (Rajasthan Health Department) कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़ा एक इतिहास भी रचेगा. बताया जा रहा है कि यदि केंद्र की ओर से लगातार वैक्सीन की आपूर्ति होती रही तो आने वाले दो माह में राजस्थान में लगभग 90 प्रतिशत जनसंख्या (पात्र लोग) को वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी.

जयपुर. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह में तकरीबन 90 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज की आपूर्ति राजस्थान को होगी. वहीं, बीते कुछ समय से प्रदेश में टीकाकरण अभियान (Vaccination Report) भी लगातार तेज होता जा रहा है और हर दिन तकरीबन तीन से चार लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है.

मामले को लेकर जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बीते कुछ समय से वैक्सीनेशन लगातार रफ्तार पकड़ रहा है और सोमवार को भी तकरीबन एक लाख लोगों को राजधानी जयपुर में वैक्सीन (Vaccination in Jaipur) लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी...

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो महीने में यदि इसी तरह वैक्सीन की आपूर्ति होती रही तो तकरीबन 90 फीसदी से अधिक प्रदेश की जनसंख्या (पात्र लोग) को वैक्सीन की पहली डोज (Corona Vaccine First Dose) लग जाएगी.

पढ़ें : यशस्वी का एक और कारनामा, एशिया बुक रिकॉर्ड में नाम...12 ऑब्जेक्ट्स पर उकेरा उम्मेद भवन

जिलों की स्थिति...

राजस्थान की बात की जाए तो तकरीबन पांच करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें 3 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1 करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. इसके अलावा जिलों की बात की जाए तो जिलों में भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम लगातार रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है.

क्या कहते हैं आंकड़े...

जिला कुल वैक्सीन
जयपुर प्रथम3144262
नागौर2670115
जोधपुर2580483
अलवर2573377
सीकर2328679
जयपुर सेकंड2269683
अजमेर2217506
उदयपुर2063724
भीलवाड़ा1824910
झुंझुनू1804958
बीकानेर1737202
कोटा1685888
बाड़मेर1673632
चूरू1505045
हनुमानगढ़1480269
पाली1456945
श्रीगंगानगर1440041
भरतपुर1437384
बांसवाड़ा1142150
चित्तौड़गढ़1136423
झालावाड़1111123
टोंक1057114
जालोर1024565
दौसा1014610
करौली895587
सवाई माधोपुर877429
बारां826747
डूंगरपुर812187
राजसमंद809461
बूंदी793005
धौलपुर737502
सिरोही685875
प्रतापगढ़685611
जैसलमेर480306

गहलोत ने किया Tweet...

सीएम अशोक गहलोत ने Tweet कर कहा कि आज राजस्थान ने 5 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है. यह हेल्थकेयर वर्कर्स की मेहनत एवं आमजन के सहयोग का नतीजा है. लक्षित आबादी 5.14 करोड़ के लगभग 73% (3.74 करोड़) को कम से कम एक डोज एवं करीब 25% (1.27 करोड़) लोगों को दोनों डोज लगा दी गई हैं. अपने ट्वीट उन्होंने आगे लिखा कि प्रदेश में वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह है. जिसके कारण हम जल्द से जल्द सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाकर कोविड की तीसरी लहर की आशंका को खत्म करेंगे.

Last Updated :Sep 13, 2021, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.