ETV Bharat / city

Corona cases in Rajasthan: बीते एक महीने में कोरोना हुआ हावी, पायलट ने कहा-डरें नहीं एहतियात बरतें

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 6:47 PM IST

Corona cases in Rajasthan, Jaipur latest news
राजस्थान में कोरोना केस

राजस्थान में कोरोना के साथ ओमीक्रोन केस बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 1 महीने में 1722 नए केस देखने को मिले हैं. वहीं इसको लेकर सचिन पायलट ने कहा कि एहतियात बरतने की जरुरत है. डरने की नहीं.

जयपुर. दिसंबर महीने के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी बीच बढ़ते संक्रमण के बाद विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना भी जताई (Corona cases in Rajasthan) है. राजस्थान में ओमीक्रोन केस (Omicron case in Rajasthan) लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके बाद सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें भी दिखाई देने लगी है.

विशेषज्ञ अंदेशा जता रहे हैं कि आगामी 1 महीने बाद देश में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है. राजस्थान की बात की जाए तो बीते 1 महीने में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. धीरे-धीरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जयपुर में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. राजधानी में कोरोना के 224 नए केस दर्ज किए गए हैं.

राजस्थान में कोरोना केस पर पायलट का बयान
  • बीते 1 महीने में बढ़ा संक्रमण का आंकड़ा
  • बीते 1 महीने में 1722 नए मामले देखने को मिले
  • अब तक 9 मरीजों की मौत
  • प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी हुई बढ़ोतरी
  • 6 गुना बढ़ी एक्टिव केस की संख्या
  • बीते 1 महीने में 1044 नए एक्टिव केस आए सामने

यह भी पढ़ें. Omicron हुआ बेलगाम : सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 3 जनवरी से लग सकती हैं यह पाबंदियां !

बढ़ते मामले चिंता का विषय

बढ़ते कोरोना मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बयान दिया (Pilot on Corona) है. पायलट ने कहा कि पिछले कुछ समय से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन डरने की जरूरत नहीं है. एहतियात बरतने की जरूरत है और संक्रमण से बचाव को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी की गई है, उसकी पालना की जाए. पायलट ने कहा कि सरकार सिर्फ गाइडलाइन जारी कर सकती है. जबकि व्यक्ति खुद का बचाव करके ही सुरक्षित रह सकता है.

वहीं जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी की राय लेकर आगे कदम उठाते हैं और 2 दिन पहले हुई ओपन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी हर वर्ग के विशेषज्ञ को शामिल किया गया था. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो हर तरह के कदम सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए जाएंगे.

Last Updated :Jan 2, 2022, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.