ETV Bharat / city

वसुंधरा के जन्मदिन पर बोले खाचरियावास- भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं, रामलाल शर्मा ने कहा अपने नेताओं की फिक्र करे कांग्रेस

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 2:03 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन (Vasundhara Raje Birthday) को मंत्री खाचरियावास ने शक्ति प्रदर्शन करार दिया तो तुरंत भाजपा नेता रामलाल शर्मा ने पलटवार (Congress Vs Bjp Outside Rajasthan Vidhansabha ) किया इस नसीहत के साथ कि कांग्रेस नेता भविष्यवक्ता न बनें.

Congress Vs Bjp Outside Rajasthan Vidhansabha
खाचरियावास के तंज पर भाजपा ने दी नसीहत

जयपुर. पूर्व सीएम और वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया का आज जन्मदिन (Vasundhara Raje Birthday) है. विधानसभा के बाहर भी उनके जन्मदिन को लेकर सियासी जुबानखर्ची देखने को मिली. कांग्रेस ने जहां पार्टी के भीतर सब कुछ ठीकठाक न चलने को मुद्दा बनाया तो वहीं भाजपा ने कांग्रेस (Congress Vs Bjp Outside Rajasthan Vidhansabha) को अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दे डाली.

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केशोरायपाटन में शक्ति प्रदर्शन के रूप में अपना जन्मदिन मना रही हैं. इसके जरिए वो पार्टी में अपने विरोधियों को ताकत का एहसास करा रही हैं. खाचरियावास ने तंज किया कि भाजपा में कुछ नेता अंदरखाने कह रहे हैं कि ये पार्टी संगठन का कार्यक्रम नहीं है इसलिए कार्यक्रम से दूर रहो. खाचरियावास ने तर्क दिया कि ये बताता है कि भाजपा अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है और इनके नेता आपस में ही लड़ रहे हैं. भविष्यवाणी की कि यही भाजपा के अंत का कारण बनेगा.

बोले खाचरियावास- भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं

पढ़ें- Vasundhara Turns 69: जन्मदिन मनाने केशोरायपाटन पहुंची पूर्व CM, बधाई देने वालों का लगा तांता

पढ़ें- Vasundhara Raje Birthday: नारी हैं पर बेचारी नहीं हैं, बोलीं- चुनौतियों से डरती तो यहां तक का सफर नहीं कर पाती..

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने वार पर पलटवार करने का मौका नहीं जाने दिया. उन्होंने भी कटाक्ष किया. बोले- कांग्रेस के नेता भविष्यवक्ता कब से हो गए? वैदिक कांग्रेस को दिव्य दृष्टि मिली है तो अपनी पार्टी में देखें कि क्या चल रहा है? उन्होंने सचिन पायलट के सहारे कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया. कहा- कांग्रेस जिस सचिन पायलट के कारण सत्ता में आई है आज उसी पायलट को नीचे पहुंचाने का काम कर रही है. शर्मा ने कहा सचिन पायलट न तो मीडिया में न सदन में और न जनता के बीच सुर्खियों में हैं. ऐसे में कांग्रेस बीजेपी कि नहीं पहले अपने नेताओं की चिंता करें.

एग्जिट पोल पर राय: पांच राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे. उससे पहले विभिन्न एग्जिट पोल भाजपा की बम्पर जीत का दावा कर रहे हैं. उस पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (khachariyawas on exit Poll) ने कहा है कई बार एग्जिट पोल सही भी हो जाते हैं लेकिन बीजेपी के नेता ज्यादा खुशी न मनाए क्योंकि अभी परिणाम आना बाकी हैं. खाचरियावास ने कहा कि इसमें किसी को शक नहीं कि गोवा और उत्तराखंड में कांग्रेस अपनी सरकार बना रही है. लेकिन बढ़ती महंगाई से देश की जनता परेशान है और वहीं चुनाव में किस तरह अपने वोट की शक्ति के जरिए इसका जवाब देती है ये चुनाव परिणाम आने पर पता चलेगा.

रामलाल शर्मा ने कहा एग्जिट पोल (Ramlal Sharma on exit Poll) बता रहा है कि 5 में से 4 राज्यों में भाजपा जीत रही है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे है. शर्मा के अनुसार कांग्रेस के नेता हार के बाद ईवीएम को दोषी ठहराएंगे और कई प्रकार के आरोप भी लगाएंगे. यही आरोप कांग्रेस को इस स्थिति में लाने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.