ETV Bharat / city

Vasundhara Raje Birthday: नारी हैं पर बेचारी नहीं हैं, बोलीं- चुनौतियों से डरती तो यहां तक का सफर नहीं कर पाती..

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 9:31 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन (Vasundhara Raje Scindia Turns 69) है और आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी (Mahila Diwas 2022) है. वसुंधरा राजे कहती है कि वे जब राजस्थान की राजनीति में आई थी तब भी उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा था लेकिन यदि वह उनसे डर जाती तो यहां तक का सफर नहीं कर पाती.

Vasundhara Raje Birthday
69 की वसुंधरा

जयपुर. वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की राजनीति का ऐसा चमकता सितारा हैं जिसकी चमक कभी धुंधली नहीं पड़ी. हार न मानें की उनकी जिद्द और आगे बढ़ते जाने का संकल्प उन्हें औरों से अलग करता है. खुद कहती भी हैं- इसी धैर्य के साथ आगे बढ़ती रही कि "नारी हैं पर हारी नहीं हैं, नारी हैं पर बेचारी नहीं हैं". राजे के 69वें जन्मदिवस ((Vasundhara Raje Scindia Turns 69)) पर कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

जन्मदिन या 'शक्ति प्रदर्शन': पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन इस बार बूंदी जिले के केशवरायपाटन में मनाया जा रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए जयपुर शहर से आने वाले कुछ विधायक और जनप्रतिनिधि सोमवार रात को ही बूंदी पहुंच गए. कुछ जनप्रतिनिधि आज सुबह अपने समर्थकों के साथ बूंदी के लिए रवाना हो गए. अन्य जिलों के भी भाजपा विधायक और सांसद और पूर्व जनप्रतिनिधि बूंदी में पहुंचना शुरू हो गए.

पढ़ें-Vasundhara Raje Birthday: वसुंधरा के जन्मदिन के होर्डिंग से अटा जयपुर, सतीश पूनिया का फोटो गायब

जयपुर से विधायक डॉ अशोक लाहोटी,कालीचरण सराफ, जयपुर सांसद रामचरण बौहरा, पूर्व विधायक और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रहे अशोक परनामी राजपाल सिंह केशव राय पाटन में कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे. जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष बह्मकुमार सैनी की अगुवाई में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता और मौजूदा पार्षद व पूर्व पार्षद वसुंधरा राजे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं.

सूचना ये भी है कि सांसद मनोज राजोरिया निहालचंद मेघवाल सुखबीर सिंह जौनपुरिया के साथ ही विधायक धर्मेंद्र मोची, गुरदीप सिंह, अनिता भदेल, विधायक संतोष,प्रताप सिंह सिंघवी भी जन्मदिन के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

पूनिया करेंगे राजस्थान की बात नारी शक्ति के साथ: उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ट्विटर स्पेस के जरिए शाम 7 बजे राजस्थान की बात नारी शक्ति के साथ करेंगे. इस दौरान वे ट्विटर स्पेस के जरिए आम जन से सीधा संवाद करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.