ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया बजट पूर्व संवाद, कहा- महिलाओं एवं युवाओं के उत्थान की दिशा में लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 10:38 PM IST

Cm Ashok Gehlot Pre Budget Conversation
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया बजट पूर्व संवाद

सीएम अशोक गहलोत बजट (Rajasthan Budget 2022) से पहले विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को युवा, महिला प्रोफेशनल्स और प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ बजट पूर्व संवाद किया. इस दौरान गहलोत ने कहा कि इन वर्गां के लिए समुचित प्रावधान कर विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि युवा, महिला और प्रतिभावान विद्यार्थियों को बेहतर अवसर के साथ वातावरण उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. महिलाओं और युवा शक्ति की क्षमताओं का उपयोग कर प्रदेश को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए पिछले तीन साल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. आने वाले बजट में भी इन वर्गां के लिए समुचित प्रावधान कर विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

सीएम गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवा, महिला प्रोफेशनल्स और प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ बजट पूर्व संवाद (Cm Ashok Gehlot Pre Budget Conversation) किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों, युवा उद्यमियों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नीतिगत फैसलों और योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में हमने कई कदम उठाए हैं . महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ’बैक टू वर्क’ योजना शुरू की गई है . इसमें आगामी तीन वर्षों में 15 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. उड़ान योजना के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क सैनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराया जा रहा है .

उन्होंने सभी से अपील की कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें ताकि महिलाएं और किशोरी बालिकाएं इसका लाभ उठा सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1000 करोड़ रूपए की इंदिरा महिला शक्ति योजना शुरू की गई है. इनके अलावा इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, आई एम शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना सहित विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case 2021: नकल और पेपर लीक रोक के लिए गहलोत सरकार बजट सत्र में लाएगी कठोर प्रावधानों वाला बिल

नई राज्य महिला नीति-2021 लागू की गई हैः गहलोत ने कहा कि शहरों से लेकर गांव-ढाणी तक खेल और खिलाडि़यों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने विगत तीन वर्षां में अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं . पदक विजेता 182 खिलाडि़यों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी गई है . सरकारी नौकरियों में खिलाडि़यों के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है . राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन जल्द किया जाएगा .

इसमें करीब 26 लाख खिलाडि़यों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा राज्य सरकार की नीतियों का केन्द्र बिन्दु हैं . हमारा प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों . इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ काम किया जा रहा है .

यह भी पढ़ें- गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को किया जा सकता है अनुमोदित

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना-2021: गहलोत ने कहा कि महिलाओं, युवाओं और खिलाड़ियों की ओर से दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को आगामी बजट में सम्मिलित करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने उद्यमी महिलाओं से प्रदेश के विकास में आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की.

बैठक में शामिल प्रतिभागियों ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं-महिलाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जो योजनाएं लागू की हैं, उनका काफी लाभ मिल रहा है . आउट ऑफ टर्न नियुक्ति, खिलाड़ियों को नौकरियों में दो प्रतिशत आरक्षण, ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय हैं. जिनसे खेलों को बढ़ावा मिल रहा है . महिलाओं ने उड़ान योजना, बैक टू वर्क योजना, इंदिरा महिला शक्ति योजनाओं को महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़े कदम बताया .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.