ETV Bharat / city

भरतपुर में बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी का VIDEO वायरल होने के बाद आयोग सख्त, कलक्टर से मांगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 4:04 PM IST

bharatpur child jail wine party video viral, Child Protection Commission president Sangeeta Beniwal
बालिका गृह का निरीक्षण करती आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल.

भरतपुर राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. बाल संरक्षण आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और जिला कलक्टर से रिपोर्ट तलब की है.

जयपुर. भरतपुर राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. बाल संरक्षण आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और जिला कलक्टर से रिपोर्ट तलब की है. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बुधवार को जयपुर गांधी नहर स्थित बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया. बेनीवाल ने कहा कि भरतपुर में जिस तरह का मामला सामने आया है, वह वाकई बहुत गंभीर है. सुरक्षा व्यवस्था को इस तरह खुलेआम चुनौती देना गंभीर विषय है. इसको लेकर जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है.

आयोग ने भरतपुर जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

संगीता बेनीवाल ने कहा कि भरतपुर राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में इस तरह से पार्टी होना और शराब जैसे मादक पदार्थों का वहां पहुंचना, अपने आप में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर उच्च अधिकारियों तक रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बाल संप्रेषण गृह वायरल वीडियो: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

उन्होंने कहा, इसी कड़ी में आज गांधी नगर स्थित बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया है और व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई. काफी कुछ व्यवस्थाएं संतोषजनक है. बालिकाओं से यहां की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया गया है. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए आयोग की तरफ से सघन औचक निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. सभी जिलों के बाल समितियों को भी निर्देश दिए जाएंगे कि वह भी समय-समय पर जिलों में चलने वाले बालों का निरीक्षण करें, साथ वहां की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखें.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ में कार और ट्रक की भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत...2 की हालत गंभीर

क्या है मामला

बता दें कि भरतपुर के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर खुलेआम चुनौती दी गई थी. आवासीतों ने 29 नवंबर को एक साथी के जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में वह शराब, सिगरेट स्मैक आदि मादक पदार्थों का उपयोग करते दिख रहे हैं.

Last Updated :Dec 2, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.