ETV Bharat / city

अगले चुनाव में पार्टी को जीत तब मिलेगी जब सभी भागीदारी और समन्वय से काम करेंगे: सचिन पायलट

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 3:53 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की गुरुवार को 75वीं जयंती मनाई जा रही है. राजीव गांधी की जंयती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए सचिन पायलट करीब डेढ़ महीने बाद पीसीसी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि कौन किस पद पर रहेगा, यह आलाकमान तय करेगा. लेकिन जो भी निर्णय हो, उसमें सभी की भागीदारी और समन्वय तय हो.

75th birth anniversary of Rajiv Gandhi i
राजीव गांधी की गुरुवार को 75वीं जयंती

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट अपनी वापसी के बाद पहली बार पूर्व अध्यक्ष के तौर पर गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में 3 साल बाद होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत तब मिलेगी, जब पार्टी की तरफ से जनता से किए गए सारे वादे हम पूरें करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

राजीव गांधी की गुरुवार को 75वीं जयंती

जनता से हो जज्बाती संबंध

पायलट ने कहा 'हम सभी जनता के जनप्रतिनिधि हैं. चाहे कोई किसी पद पर हो या ना हो, जनता से जज्बाती संबंध रखना जरूरी होता है. वहीं उन्होंने कमेटी को लेकर कहा की कमेटी अपना काम करेगी. कौन किस पद पर रहेगा? कौन नहीं रहेगा? यह आलाकमान ही तय करेगा. कमेटी के निर्णय के बाद जो होगा वह अच्छा होगा.' उन्होंने फिर दोहराया कि जो भी निर्णय हो उसमें सभी की भागीदारी और समन्वय तय हो.

यह भी पढ़ें : आज फिर एक मंच पर दिखेंगे पायलट और गहलोत, पीसीसी में पोस्टर भी लगे

विपक्ष में भी मजबूत थी कांग्रेस

आगामी चुनाव को लेकर पायलट ने कहा 'जब वह विपक्ष में थे, तो विधानसभा में महज 21 सीटें कांग्रेस पार्टी ने जीती थी. लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस पार्टी ने अनेकों प्रधान और प्रमुख बनाए. यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके गृह क्षेत्र में भी कांग्रेस ने चुनाव जीता था. कांग्रेस पार्टी धरातल पर मजबूत है और अब जब सब साथ मिलकर संगठन के जरिए चुनाव लड़ेंगे, तो कांग्रेस पार्टी को जीत मिलना निश्चित है.

गौरतलब है कि 14 जून को जब पायलट को अध्यक्ष पद से हटाया गया था तो हर कोई यह मान रहा था कि अब पायलट की कांग्रेस पार्टी में वापसी नामुमकिन होगी. लेकिन अब सचिन पायलट फिर से कांग्रेस के महत्वपूर्ण सिपाही बन चुके हैं. पायलट गुरुवार को बतौर पूर्व अध्यक्ष सुबह 10.30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे. हालांकि जब वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे तो कांग्रेस के अध्यक्ष पद की ड्राइविंग सीट पर गोविंद सिंह डोटासरा बैठे हुए दिखाई दिए.

Last Updated :Aug 20, 2020, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.