ETV Bharat / city

ग्रामीण ओलंपिक खेल की विजेता टीम को 51 हजार, उपविजेता टीम को मिलेगी 21 हजार की नकद राशि

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 7:54 PM IST

Cash award to winners of Gramin Olympic final stage, know the amount
ग्रामीण ओलंपिक खेल की विजेता टीम को 51 हजार, उपविजेता टीम को मिलेगी 21 हजार की नकद राशि

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की विजेता टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा. इस तरह कुल 7 लाख 20 हजार की राशि बांटी जाएगी. 16 से 19 अक्टूबर तक इस ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित (State level phase of Gramin Olympic in Rajasthan) होगी.

जयपुर. प्रदेश में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अवसर पर 16 से 19 अक्टूबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता टीमों को कुल 7 लाख 20 हजार राशि से सम्मानित किया जाएगा. ग्रामीण ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने, प्रतिस्पर्धा को और मजबूत करने के लिए एटलेंचर स्पोर्ट्स ने ये घोषणा की है. इन खेलों में विजेता टीम को 51 हजार जबकि उपविजेता टीम को 21 हजार की नकद राशि दी (Cash award to winners of Gramin Olympic) जाएगी.

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने एटलेंचर स्पोर्ट्स की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की वजह से पूरे प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारा और लोगों का खेलों के प्रति प्रेम बढ़ा है. इसी क्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित करने, उनको आर्थिक रूप से सपोर्ट करने और प्रोत्साहित करने के लिए इसी तरह राज्य के बाकी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी आगे आएं और खिलाड़ियों को सपोर्ट करें.

ग्रामीण ओलंपिक के चौथे चरण पर क्या बोलीं कृष्णा पूनिया...

पढ़ें: ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन, मुख्यमंत्री बोले- राज्य सरकार खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत

उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. पहले पंचायत हेड क्वार्टर से लेकर ब्लॉक पर फिर जिला स्तर पर और अब 16 से 19 अक्टूबर को एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होने जा रही है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. पूनिया ने बताया कि लगभग 30 लाख लोगों ने इस ग्रामीण ओलंपिक में हिस्सा लिया और आखिरी चरण में 4000 खिलाड़ी भाग (4000 players in final phase of Gramin Olympic) लेंगे. इनके लिए 350 निर्णायक भी मौजूद रहेंगे. इन खेलों में विजेता टीम को 51 हजार जबकि उपविजेता टीम को 21 हजार की नकद राशि दी जाएगी.

पढ़ें: ग्रामीण ओलंपिक का तीसरा चरण कल से, प्रदेश में 34 हजार से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

इस मौके पर एटलेंचर स्पोर्ट्स के फाउंडर शुभम चौधरी ने बताया कि एटलेंचर स्पोर्ट्स प्रदेश में खेलों के प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म खड़े करके, खिलाड़ियों के लिए करियर के विभिन्न अवसर प्रदान करने और खेलों के जमीनी स्तर पर डेवलपमेंट के लिए प्रयास रहा है. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के विजेता ओर उपविजेता टीमों को दी जाने वाली यर पुरस्कार राशि प्रदेश के तमाम खेल प्रेमियों और अन्य खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा लाने का काम करेगी.

Last Updated :Oct 12, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.