Marriage for Money : दलालों को पैसा दे दुल्हन बना घर लाए महाराष्ट्र की लड़की, 15 दिन बाद ही मां संग फरार

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 3:37 PM IST

bride flew away after marriage
शादी के नाम पर धोखा ()

भट्टा बस्ती थाना इलाके में दूध बेचने वाले ने अपनी शादी करने के लिए कर्जा लेकर दलालों को पैसे देकर शादी की, लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही दुल्हन मां के साथ महाराष्ट्र का कहकर गई, अब तक नहीं लौटी. जब वे दुल्हन लेने महाराष्ट्र गए तो पता चला कि दुल्हन की मां को तय किए पैसे नहीं दिए गए, इसलिए शादी कहीं और कर दी.

जयपुर. भट्टा बस्ती थाना इलाके में शादी के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया है. एक दूधिए ने लाखों रुपए का कर्जा कर दलालों को पैसा दे महाराष्ट्र की लड़की से शादी की. शादी होने के 15 दिन बाद ही दुल्हन अपनी मां के साथ महाराष्ट्र भाग गई और वापस नहीं आई. मामला 1 साल पुराना बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक दूध का काम करने वाले दूधिया ने लाखों रुपए कर्जा लेकर दलालों को पैसे देकर शादी की. शादी के 15 दिन बाद दुल्हन की मां जयपुर आई और पिता की मौत का कारण बता साथ ले गई. दुल्हन अपनी मां के साथ महाराष्ट्र चली गई, जिसके बाद आज तक नहीं लौटी. करीब 1 साल बाद कोर्ट के जरिए भट्टा बस्ती थाने में मामला दर्ज हुआ है.

पढ़ें: Rape cases in Jaipur: कहीं शादी का झांसा देकर तो कहीं घर का काम कराने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म

पुलिस के मुताबिक पीड़ित कालूराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि छोटे भाई राजेंद्र की उम्र 40 वर्ष से ज्यादा हो गई थी, जिसकी आसपास में शादी नहीं हो पा रही थी. पड़ोसी अनिलज़ महावीर और शबनम ने कहा कि हम शादी करवा देंगे. लेकिन कुछ रुपए देने पड़ेंगे. महाराष्ट्र से लड़की मिल जाएगी. पीड़ित ने धर्म की परवाह किए बिना हां कर दी.

पढ़ें: Rape cases in Chaksu: 2 युवतियों ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, मामला दर्ज

पीड़ित कालूराम ने छोटे भाई राजेंद्र की शादी के लिए 2 लाख रुपए बिचौलियों को दे दिए. शादी करवाने वाले लोगों ने कहा कि 2 लाख रुपये लड़की को देने पड़ेंगे और शादी का खर्चा भी आपको ही उठाना पड़ेगा. नवंबर 2020 में महाराष्ट्र निवासी रुकसाना नाम की लड़की से राजेंद्र की शादी करवा दी गई. लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही रुकसाना की मां महाराष्ट्र से जयपुर आ गई और पिता की मौत होने की बात कह बेटी को लेकर महाराष्ट्र चली गई. दूल्हा राजेंद्र और उसका बड़ा भाई कालूराम दुल्हन को लेने महाराष्ट्र पहुंचे तो पता चला कि दलालों ने 2 लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन दुल्हन की मां को केवल 40 हजार रुपये ही दिए. जिसके कारण वह अपनी बेटी को ले गई और दूसरी जगह शादी कर दी.

पढ़ें: rape with 11 year old in Kota: 32 वर्षीय शादीशुदा युवक ने बालिका से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

पीड़ित ने जयपुर के भट्टा बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. एक साल के प्रयास के बाद पीड़ित ने न्यायालय से इस्तगासा करवाकर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस शादी कराने वाले दलालों की तलाश कर रही है. पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.