ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 10:16 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 11:42 PM IST

Satish Poonia became corona positive,  satish poonia corona positive
सतीश पूनिया तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव.

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. इसकी चपेट में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी आ गए हैं. पूनिया तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. पूनिया हाल में उदयपुर और चित्तौड़गढ़ दौरे पर थे. ऐसे में वहां के कार्यकर्ताओं पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. अब इसकी चपेट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया (satish poonia corona positive) भी आ गए हैं. पूनिया तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. खुद पूनिया ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. चिकित्सकों ने पूनिया को आराम की सलाह दी है. जिसके चलते जनसुनवाई और आगामी प्रवास के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.

सतीश पूनिया 20 अगस्त से उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के प्रवास पर थे. वे लगातार चार दिन उदयपुर शहर, देहात और चित्तौड़गढ़ में विभिन्न बैठकों और पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. जयपुर लौटते समय उन्हें हल्की थकान महसूस हुई और कोरोना से जुड़े लक्षण भी नजर आए. जयपुर आने पर उन्होंने कोरोना की जांच करवाई. जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाए गए. पूनिया के साथ प्रवास पर गए उनके स्टाफ और पार्टी के पदाधिकारियों ने भी एहतियात के तौर पर अपनी कोरोना की जांच करवाई है.

पढ़ेंः Corona patients in hospital: जोधपुर में बढ़ रहा प्रकोप, फिर से अस्पतालों में भर्ती होने लगे कोरोना मरीज

सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर भी संक्रमण का खतराः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने बुधवार सुबह अपनी कोरोना की जांच करवाई. लेकिन उससे (Poonia gave information through tweet) पहले वह लगातार चार दिन उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिले के प्रवास पर थे. जहां हजारों कार्यकर्ता उनसे संपर्क में आए. ऐसे में जो कार्यकर्ता या पदाधिकारी पूनियां के संपर्क में आए उन पर भी संभवतः संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. इससे पहले कोरोना कालखंड के दौरान भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दो बार कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं. इससे पहले जब पूनियां कोरोना संक्रमित हुए थे तो उपचार के लिए उन्हें जयपुर से बाहर भी जाना पड़ा था और कई दिन अस्पताल में भी भर्ती रहे थे.

Last Updated :Aug 24, 2022, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.