ETV Bharat / city

चूरू गैंगवार मामला: वसुंधरा, राठौड़ और बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:37 PM IST

case of firing in Churu, gangwar incident in Churu
वसुंधरा, राठौड़ और बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मोदी में हुई गैंगवार की घटना पर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने इस घटना को अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी प्रदेश की कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया.

जयपुर. चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मोदी में हुई गैंगवार की घटना पर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने इस घटना को अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी प्रदेश की कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया. राठौड़ और बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है.

  • चूरू के हमीरवास थाना इलाक़े में गैंगवार की घटना ‘राजस्थान में अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी कानून व्यवस्था’ की बेबसी बयां कर रही है।

    कांग्रेस सरकार जवाब दे कि पुलिस तंत्र से बेखोफ इन बदमाशों को किसका संरक्षण प्राप्त है?#Rajasthan #Churu

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए हमीरवास थाना इलाके की इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि गैंगवार की यह घटना राजस्थान में अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी कानून व्यवस्था की बेबसी बयां कर रही है. राजे ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा कि पुलिस तंत्र से बेखौफ इन बदमाशों को किसका संरक्षण प्राप्त है.

  • अपराध बेलगाम, अपराधी बेखौफ!

    चूरू के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मौजी में गैंगवार की घटना प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था, अपराधियों के बुलंद हौसलें व जंगलराज का प्रमाण है। पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते चूरू जिला अपराधियों की ऐशगाह बन गया है और गैंगवार आम बात हो गई है।

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) February 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपराध बेलगाम अपराधी देखो. राठौर ने गैंगवार की इस घटना को प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था से जोड़ते हुए लिखा कि अपराधियों के हौसले बुलंद है और जंगलराज का यह प्रमाण भी है. राठौड़ के अनुसार पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते चूरू जिला अपराधियों की ऐशगाह बन गया है और गैंगवार आम बात हो गई है.

  • आज चुरू जिले में हुई गैंगवार की घटना व बीकानेर रैंज में बढ़ते अपराध का कारण आईजी बीकानेर व चुरू पुलिस के इंटेलिजेंस का फैलियर है,IGP बीकानेर के लच्चर रवैये से रैंज में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है @RajCMO को मामले में संज्ञान लेना चाहिए !@IgpBikaner @ChuruPolice

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- चूरू में बदमाशों ने किया गैंगवार, 1 बदमाश सहित 4 लोगों की मौत

हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर इस मामले में कहा कि इस घटना ने पुनः साबित कर दिया है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था लचर है और जंगलराज कायम है. बेनीवाल ने कहा कि सरकार की नाकामी और पुलिस का इकबाल खत्म होने से आम जन में शासन के प्रति रोष व्याप्त है.

ये वकील कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए

शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े एडवोकेट रोहित गौतम सहित कई वकीलों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इन्हें बीजेपी मुख्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान पार्टी का दुपट्टा ओढ़ा कर बीजेपी में शामिल किया. बीजेपी की ओर से जारी प्रेस नोट में दावा किया जा रहा है कि यह तमाम वकील कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं, लेकिन कांग्रेस में इन वकीलों के पास क्या दायित्व और पद था इसकी जानकारी पार्टी की ओर से जारी बयान में नहीं दी गई.

एडवोकेट रोहित गौतम के साथ बीजेपी ज्वॉइन करने वाले वकीलों में हरिचरण गौतम नेम सिंह गुर्जर प्रशांत विजयवर्गीय दीपेश शर्मा महेंद्र गौतम राजेंद्र गौतम रुचि राघव अलमास खानाम के नाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.