ETV Bharat / city

Big Statement: जनता चाहती है गहलोत सरकार 5 साल नहीं चले, इसलिए भाजपा यहां कर रही महामंथन-अरुण सिंह

author img

By

Published : May 18, 2022, 8:03 PM IST

Updated : May 18, 2022, 11:11 PM IST

BJP leader Arun Singh claims public want Gehlot govt removal
जनता चाहती है कि गहलोत सरकार 5 साल नहीं चले, इसलिए भाजपा यहां कर रही महामंथन-अरुण सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी के महामंथन से पहले आयोजित प्रेस वार्ता में कहा है कि प्रदेश की गहलोत सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी, ऐसा प्रदेश की जनता चाहती (Arun Singh claims public want Gehlot govt removal) है. उन्होंने कहा कि इसीलिए बीजेपी के प्रमुख नेता महामंथन के लिए जयपुर आ रहे हैं.

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने एक बार फिर प्रदेश कि गहलोत सरकार की अस्थिरता को लेकर बड़ा बयान दिया है. अरुण सिंह ने कहा है कि गहलोत सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं करे, ये प्रदेश की जनता चाहती (Arun Singh claims public want Gehlot govt removal) है. सिंह ने कहा मौजूदा सरकार में प्रदेश में जंगलराज है, जिससे जनता परेशान है. इसीलिए भाजपा के देशभर के प्रमुख नेता यहां मंथन और चिंतन के लिए आ रहे हैं.

जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिंह ने 19 से 21 मई तक जयपुर में होने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और महामंत्रियों की बैठक की जानकारी (BJP Mahamanthan in Jaipur) दी. साथ ही यह भी कहा कि यह आयोजन राजस्थान की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. सिंह ने कहा कि आज राजस्थान अपराध और महिला उत्पीड़न में नंबर वन है. ऐसे में जब बीजेपी से जुड़े राष्ट्रीय नेता यहां मंथन के लिए उठेंगे, तो राजस्थान के मौजूदा परिस्थितियों पर भी चिंतन होगा. सिंह ने कहा कि कांग्रेस लीडर लेस पार्टी बन चुकी है. सिंह ने कहा कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद हार्दिक पटेल और जाखड़ साहब जैसे दो दिग्गज पार्टी छोड़ कर चले गए इस बात का सबूत है.

अरुण सिंह ने कांग्रेस को लेकर क्या कहा...

पढ़ें: BJP Mission 2023 : नड्डा के स्वागत में इस बदलाव के जरिए राजे समर्थकों को किया साइडलाइन, लेकिन निकाला ये तोड़...

Last Updated :May 18, 2022, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.