ETV Bharat / city

निवाई पुलिस पर कार्रवाई से भड़की भाजपा, कहा-पुलिस अधिकारियों के साथ नाइंसाफी

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 4:00 PM IST

BJP fumes on  Newai  police officers suspension, Ramlal Sharma has to say this
निवाई पुलिस पर कार्रवाई से भड़की भाजपा, कहा-पुलिस अधिकारियों के साथ नाइंसाफी

टोंक के निवाई में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई पर भाजपा भड़क गई (BJP fumes on Newai police officers suspension) है. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा का कहना है कि अपना कर्तव्य निभाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना नाइंसाफी है.

जयपुर. टोंक के निवाई में कांग्रेस के पूर्व जिला प्रमुख और पीसीसी सदस्य के साथ पुलिस की झड़प और उसके बाद दो पुलिस अधिकारियों पर हुई निलंबन की कार्रवाई ने सियासी तूल पकड़ लिया है. भाजपा ने प्रदेश सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा है कि अपने कर्तव्यों को निभाने वाले ईमानदार पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार ने नाइंसाफी की है.

भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा (BJP statement on Newai police officers suspension) कि राज्य सरकार ने सिर्फ कांग्रेस के नेताओं को खुश करने के लिए टोंक जिले में डिप्टी एसपी और एसएचओ की बलि दी गई है. जिससे पुलिस और अधिकारियों का मनोबल टूटा है. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में जब-जब कांग्रेस की सरकार रहती है और कांग्रेस सरकार के समय जो भी प्रकरण होते हैं, उन प्रकरणों में अधिकारियों की बिना जांच किए सजा देने का काम किया जाता है. राजस्थान में पहले चुरूवाल की घटना हुई, उसमें अधिकारियों का कोई दोष नहीं था और उसमें भी अधिकारियों की बलि लगाने का काम राजस्थान सरकार ने किया.

निवाई पुलिस पर कार्रवाई से भड़की भाजपा

पढ़ें: इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दावे खोखले, कांग्रेस के अंतर्कलह में भाजपा का कोई रोल नहीं : राठौड़

शर्मा ने कहा उसके पहले गोपालगढ़ के कांड में भी अधिकारियों की बिना गलती उनको सजा देने का काम किया गया. इसी तरीके से जयपुर में अधिवक्ताओं के आंदोलन में भी अधिकारियों की बलि देने का काम सरकार ने किया और अब टोंक जिले के निवाई में डिप्टी एसपी और एसएचओ की बलि देने का काम सिर्फ इसलिए किया गया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रास्ता जाम करने का काम किया. रास्ता अवरुद्ध करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए राजस्थान की सरकार ने उन अधिकारियों की बलि दे दी.

पढ़ें: राजस्थान सियासी संकट के बीच भाजपा मौन, क्या तूफान से पहले की है ये शांति या पक रहा कुछ और...

शर्मा ने अपने बयान में कहा कि अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाते हुए अधिकारी अपना काम नहीं करेंगे तो आने वाले समय के अंदर राजस्थान में अराजकता का माहौल बनेगा. राजस्थान में पहले से ही कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करते हैं. उन अधिकारियों का मनोबल अगर इसी तरीके से गिरता है, तो मुझे लगता है कि राजस्थान में आने वाले समय के अंदर कोई भी अधिकारी रिस्क नहीं लेगा. भाजपा विधायक ने कहा कि गुनहगार को सजा मिले और हकदार को सम्मान मिले, इस प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत पर सरकार काम करेगी, तो अधिकारियों का मनोबल बना रहेगा.

पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: धारीवाल, जोशी और राठौड़ को नोटिस की मियाद पूरी, कांग्रेस आलाकमान के एक्शन पर नजर

गौरतलब है कि टोंक जिले में बुधवार सुबह कांग्रेस नेता रामविलास चौधरी के साथ पुलिसकर्मियों की ओर से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए मुद्दा उठाया था. सरकार से संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी. डोटासरा ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि आज टोंक में रामविलास चौधरी से पुलिस अधिकारियों का यह व्यवहार उनके पद के आचरण के विरुद्ध था. सरकार आज ही संबंधित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करे. इस पूरे मुद्दे को लेकर डोटासरा के ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और सीओ व थानाधिकारी को निलंबित करने के आदेश जारी किए.

Last Updated :Oct 6, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.