ETV Bharat / city

Politics over crop damage: बीजेपी ने की जल्द गिरदावरी करवाकर राहत की मांग, आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा-पहले से जारी हैं निर्देश

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 9:23 PM IST

Girdawari in Rajasthan
Girdawari in Rajasthan

राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. इसको लेकर बीजेपी ने सरकार से जल्दी गिरदावरी करवाने की मांग की है. वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री का कहना है कि अभी तक जिले से रिपोर्ट नहीं मिला है. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी को किसानों से कोई लेना-देना नहीं है (Girdawari For Rajasthan Farmers).

जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. कई जिलों में फसलें तबाह हुई हैं. भाजपा जल्दी नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत देने की मांग कर रही है. वहीं राज्य सरकार कह रही है कि गिरदावरी के निर्देश दिए जा चुके हैं और किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.

बता दें कि आसमान से बरसी आफत ने किसानों पर कहर बरपाया (crops damage due to hailstorm Rajasthan) है. पिछले दिनों में हुई ओलावृष्टि से कई जिलों में फसल का नुकसान हुआ है. हालांकि, नुकसान का अभी तक कोई मुकम्मल सर्वे नहीं करवाया गया है लेकिन कृषि विभाग को मिली प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 5 से 6 जिलों में ओलावृष्टि से फसल प्रभावित हुई है. कृषि विभाग को मिली प्रारंभिक सूचना के मुताबिक नुकसान भी बड़े पैमाने पर नहीं है लेकिन भाजपा इसे लगातार मुद्दा बना रही है. पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के बाद प्रदेश भाजपा के तकरीबन सभी बड़े नेताओं ने नुकसान की जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत देने की मांग उठाई है.

राजस्थान में गिरदावरी पर सियासत

यह भी पढे़ं. Girdawari For Rajasthan Farmers : बारिश से फसलों के नुकसान पर प्रभावित किसानों को मिलेगी सहायता राशि, जल्द गिरदावरी के निर्देश जारी

पाला और ओलावृष्टि से खास तौर पर सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है लेकिन सब्जियों की फसल की गिरदावरी करवाने का ही प्रावधान नहीं है. भाजपा सब्जियों की फसल उपजाने वाले किसानों को राहत की मांग तो कर ही रही है. साथ ही यह भी आरोप लगा रही है कि किसानों पर इतना बड़ा कहर टूटने के बावजूद अभी तक गिरदावरी के निर्देश तक जारी नहीं किए गए हैं (BJP demands for Girdawari).

उधर आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री गोविंद राम मेघवाल का कहना है कि इस संबंध में स्टैंडिंग आर्डर जारी किया हुआ है. जिन भी जिलों में खराबा होता है, वहां कलेक्टर को खुद ही गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट भिजवानी होती. अभी तक किसी भी जिले से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. आपदा प्रबंधन राहत मंत्री के मुताबिक तो विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट्स अभी पाले से हुए खराबे को लेकर भी नहीं मिली है. अभी तक राज्य सरकार के पास यह भी जानकारी नहीं है कि ओलावृष्टि कितने जिलों में हुई है और कितना खराबा हुआ है. मुआवजा देने की बात उसके बाद से शुरू होगी.

Last Updated :Jan 10, 2022, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.