ETV Bharat / city

Rajasthan assembly by-election हार के बाद 4 जिलों में भाजपा संगठन स्तर पर कर सकती है बदलाव

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 12:16 PM IST

jaipur news, Rajasthan News
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया

पंचायत चुनाव और फिर दो सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद भाजपा ने पार्टी को ग्राउंड लेवल पर मजबूत करने के लिए बदलाव की कवायद तेज कर दी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हाल ही में कहा था कि निष्क्रिय लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है.

जयपुर. वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव में करारी हार मिलने के बाद प्रदेश भाजपा में संगठन स्तर पर जल्द ही कुछ जिलों में कुछ बदलाव हो सकता है. पार्टी के शीर्ष स्तर मंथन का दौर चल रहा है. माना जा रहा है कि 4 जिलों में संगठनात्मक रूप से प्रभारियों के दायित्व बदले जा सकते हैं.

संगठनात्मक स्तर पर बदलाव की यह बयार पार्टी की मजबूती के लिए की जाएगी. पिछले दिनों 6 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के बाद भी प्रदेश नेतृत्व में करीब 18 जिलों में संगठनात्मक रूप से प्रभारियों में बदलाव किया था. अब उसके बाद अलवर और धौलपुर जिले में हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी को हार मिली है. धरियावदऔर वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

पढ़ें- BJP ने बदले जिलों के प्रभारी व सह प्रभारी, जयपुर शहर में अब नारायण पंचारिया को मिली जिम्मेदारी

पार्टी के प्रदेश नेता इस बात को स्वीकार करते हैं कि हार से भी पार्टी को सबक मिला है. सुधार किया जाएगा. यह सुधार बदलाव के रूप में होगा. माना जा रहा है धौलपुर, अलवर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में संगठन स्तर पर कुछ बदलाव और विस्तार के लिए नीचे तक नियुक्तियां हो सकती है, ताकि पार्टी और संगठन इन स्थानों पर और मजबूत हो सके.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने हाल ही में इसके संकेत भी दिए थे. पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने हार के कारणों की समीक्षा के दौरान पार्टी को और मजबूती देने के लिए दिषा- निर्देश दिए थे. जिसमें बदलाव और विस्तार से जुड़े कुछ आवश्यक दिशा निर्देश शामिल थे. बताया जा रहा है कि दिसंबर माह में यह बदलाव हो सकता है.

प्रदेश भाजपा में बढ़ेंगे मीडिया पैनलिस्ट

बताया जा रहा है जल्द ही प्रदेश भाजपा में मीडिया पैनलिस्ट की संख्या में इजाफा किया जा सकता है. हालांकि प्रदेश भाजपा के पास मीडिया में पार्टी की बात रखने वालो वक्ताओं और पैनलिस्ट की लंबी चौड़ी सूची है. लेकिन अब तक के अनुभव और परफॉर्मेंस के आधार पर अब कुछ बदलाव संभव है. यह बदलाव भी दिसंबर माह में होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.