ETV Bharat / city

अवैध रूप से संचालित लोक परिवहन और निजी वाहनों पर होगी कार्रवाई...संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:47 PM IST

अवैध संचालन लोक परिवहन पर कार्रवाई, Action on illegal transport public transport
जयपुर में बैठक आयोजित

जयपुर में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राज्य में संचालित अवैध लोक परिवहन और निजी वाहनों पर नियंत्रण और उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.

जयपुर. राज्य में संचालित अवैध लोक परिवहन और निजी वाहनों पर नियंत्रण और उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य में संचालित अवैध लोक परिवहन और निजी वाहनों पर नियंत्रण और उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ सिंधी कैंप बस स्टैंड और नारायण सिंह सर्किल से अवैध लोक परिवहन और निजी वाहनों के संचालन के संबंध में चर्चा की. इन्ही स्थानों से सबसे अधिक वाहन संचालित किए जा रहे थे.

शर्मा ने कहा कि लोक परिवहन और निजी वाहन मुख्य बस स्टैंड के पास नो पार्किंग क्षेत्र में बिना वैध लाईसेंस के बुकिंग कर संचालित किए जा रहे है. जिससे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को राजस्व हानि हो रही है, इसे रोका जाना चाहिए.

बैठक में सुझाव दिया गया कि इस संबंध में बैठक आयोजित कर लोक परिवहन और निजी वाहनों और रोडवेज के अधिकारियों की उपस्थिति में उनसे सुझाव प्राप्त कर स्थानों का चिन्हीकरण किया जाए. चिन्हित स्थानों को जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और अन्य संस्थाओं के माध्यम से विकसित किया जाए, तभी इस समस्या का समाधान हो सकेगा.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल के मुद्दे पर भाजयुमो का प्रदर्शन, गहलोत सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप

बैठक में जयपुर पूर्व के उपायुक्त राहुल जैन, यातायात के पुलिस उपायुक्त आदर्श सिद्धू सहित जिला परिवहन अधिकारी भी उपस्थित थे. बता दें कि जयपुर शहर से अलग-अलग इलाकों में लोक परिवहन की बसों का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है. साथ ही अवैध वाहन भी चलाए जा रहे हैं. इन वाहनों से राजस्थान रोडवेज को लगातार घाटा भी हो रहा है. इसी को देखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अवैध लोक परिवहन की बसों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.