ETV Bharat / city

जयपुर: युवती के होटल से कूदकर सुसाइड करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:49 PM IST

आत्महत्या करने वाली युवती  आरोपी शंकर सैनी गिरफ्तार  डीसीपी ईस्ट राहुल जैन  क्राइम की खबर  jaipur news  rajasthan news  crime news  DCP East Rahul Jain  Accused Shankar Saini arrested  Suicide girl  Jumping from hotel  Pratapnagar Police Station
सुसाइड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में होटल से कूदकर आत्महत्या करने वाली युवती के प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. प्रताप नगर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शंकर सैनी को टोंक से गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शंकर सैनी मृतक युवती मीरा का दोस्त बताया जा रहा है. उससे पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. होटल से कूदकर आत्महत्या करने वाली युवती के मामले में गिरफ्तार आरोपी शंकर सैनी उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलना चाहता था. इस बात से नाराज होकर युवती ने होटल से कूदकर सुसाइड कर लिया था. पुलिस ने सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में आरोपी शंकर को गिरफ्तार किया है. 3 अक्टूबर को प्रतापनगर थाना इलाके के एक होटल में युवती ने दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया था. 29 सितंबर को मृतक युवती मीरा और आरोपी शंकर होटल में रुके हुए थे. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था.

मामले में डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में पुलिस ने गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए आरोपी शंकर सैनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक 3 अक्टूबर को प्रतापनगर थानाधिकारी पुरुषोत्तम महेरिया को सूचना मिली थी कि हल्दी घाटी रोड पर स्थित गीतांजलि होटल की दूसरी मंजिल से एक युवती नीचे कूद गई थी. सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तुरंत एसएमएस अस्पताल में भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: क्या ऐसे मिलेगा न्याय ?...5 महीने से दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता

जानकारी करने पर सामने आया कि मीरा नाम की युवती शंकर सैनी के साथ 29 सितंबर से होटल में रुकी हुई थी. सैनी 3 अक्टूबर को सुबह होटल से चला गया. पीछे से युवती ने होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवती मीरा के भाई सुरेश ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि मीरा का करीब 2 साल पहले शंकर सैनी से संपर्क हो गया था. शंकर ने मीरा को साथ रख लिया. करीब दो महीने पहले ही मीरा अपने गांव भीलवाड़ा गई थी और परिजनों को बताया था कि शंकर सैनी को मीरा ने खुद की जमानत पर 40,000 रुपए उधार दिलाए थे, जो कि वापस नहीं कर रहा है. मुझसे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया. साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मीरा के शंकर से एक पांच माह का बच्चा भी था, जिसे वह छीन कर ले गया. बच्चे से मीरा को मिलने भी नहीं देता था, जिस कारण दुखी और परेशान होकर मीरा ने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें: अजमेर: खनन विभाग की टीम पर बजरी माफिया ने किया हमला, चालक सहित कई घायल

घटना के बाद से ही फरार आरोपी शंकर सैनी के द्वारा अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए गए थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शंकर सैनी की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपी शंकर सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: धौलपुरः विवाहिता ने युवक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक आरोपी शंकर सैनी का करीब 3 साल पहले युवती से संपर्क हुआ. आरोपी ने युवती को बातों में लेकर प्यार के जाल में फंसा लिया. आरोपी पहले से ही शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे भी हैं. उसके बावजूद भी युवती को करीब दो साल पहले मानसरोवर में पत्नी बनाकर कमरा किराए से दिला रखा था. आरोपी से युवती को करीब पांच माह पहले एक पुत्र का जन्म हुआ. आरोपी शंकर सैनी मीरा को लेकर हल्दी घाटी स्थित गीतांजलि होटल आया. वह उसे पत्नी बताकर कमरा किराए पर ले लिया.

आरोपी ने युवती की रिश्तेदारी में उसकी मौसी से 40 हजार रुपए उधार ले रखे थे, जिसे वह वापस नहीं लौटा रहा था. उसके बेटे को उससे छीनकर अपने घर पर रख लिया. युवती को पांच माह के बच्चे से मिलने नहीं देता था. आरोपी, युवती को वेश्यावृत्ति के धंधे में उतारना चाहता था. लेकिन युवती इस धंधे में जाना नहीं चाहती थी. इन सब कारणों को लेकर 3 अक्टूबर को होटल में युवती से नाराज होकर आरोपी चला गया. युवती ने उसे बार-बार फोन किए. लेकिन आरोपी शंकर ने उसे ले जाने के लिए मना कर दिया और अपना मोबाइल बंद कर लिया, जिसके कारण युवती में होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.