ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली क्राइम मीटिंग...104 सब इंस्पेक्टर और 46 हैड कॉन्स्टेबल के तबादले भी हुए

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 11:10 PM IST

Chief Minister Ashok Gehlot
अशोक गहलोत ने ली क्राइम मीटिंग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिए कानून व्यवस्था की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं पुलिस मुख्यालय ने तबादला सूची जारी कर 104 सब इंस्पेक्टर के अलग-अलग रेंज में तबादले किए हैं. 46 हैड कॉन्स्टेबल के भी ट्रांसफर किए गए हैं.

जयपुर. मुख्यंत्री अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मीटिंग ली. एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने प्रदेश में अपराधों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई, एडीजी एसओजी/एटीएस अशोक राठौड़ ने संगठित अपराध, साइबर क्राइम और तस्करी के प्रकरणों में कार्रवाई की जानकारी दी. एसओजी ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी के खिलाफ की गई कार्रवाई और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया.

डीजीपी एमएम लाठर ने क्राइम मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री को विभिन्न आपराधिक घटनाओं में पुलिसकर्मियों की लिप्तता उजागर होने पर उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. राजस्थान पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में एक्साइज एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट में की गई कार्रवाई और विभिन्न प्रकार के अपराधों में त्वरित अनुसंधान कर अपराधियों के खिलाफ चालान प्रस्तुत करने के प्रतिशत के बारे में भी जानकारी दी गई.

Chief Minister Ashok Gehlot
104 सब इंस्पेक्टर और 46 हैड कॉन्स्टेबल के तबादले

प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार ने भी सीसीटीएनएस व्यवस्था (CCTNS System) को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के बारे में जानकारी दी. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने खनन माफिया और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पिछड़े वर्गों के खिलाफ आपराधिक मामलों में पुलिस द्वारा और अधिक प्रभावी कार्रवाई करते हुए पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने की बात कही.

पढ़ें-SPECIAL : अजमेर राजस्व मंडल को लेकर सियासी घमासान...आयुक्तालय जयपुर ले जाने की आशंका के बीच विरोध शुरू

मुख्यमंत्री ने क्राइम मीटिंग के दौरान दिए यह निर्देश

⦁ राजस्थान पुलिस अपनी कार्यशैली और अनुशासन के तौर-तरीकों में प्रोफेशनल अप्रोच के साथ बदलाव लाकर देश की नंबर वन पुलिस के रूप में अपनी पहचान बनाए.

⦁ हर अपराधिक प्रकरण में पुलिस की तफ्तीश पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हो और किसी भी निर्दोष और पीड़ित व्यक्ति के साथ अन्याय ना हो.

⦁ कोरोना की पहली और दूसरी लहर के समय लॉकडाउन को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने में पुलिस विभाग ने सकारात्मक भूमिका से आमजन के बीच बेहतर छवि बनाई है. जिसके चलते पुलिस के प्रति आमजन में एक विश्वास कायम हुआ है. पुलिस को अपनी यह छवि आगे भी बरकरार रखनी चाहिए.

⦁ प्रदेश के सभी थानों में स्वागत कक्ष बनाने के काम को गति देने के लिए कहा है.

⦁ महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पसंख्यकों सहित समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने में मानवीय नजरिए से पुलिस द्वारा तफ्तीश करने के निर्देश दिए.

⦁ संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि लोगों के बीच पुलिस की छवि में सुधार हो.

⦁ विभिन्न प्रकार के माफिया और संगठित अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

⦁ खनन माफिया, भूमाफिया, मादक पदार्थ तथा हथियारों की तस्करी, धोखाधड़ी और निवेश के नाम पर पैसा हड़पने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

⦁ पुलिसकर्मियों को फील्ड पोस्टिंग देते समय उनके पिछले कार्यकाल का फीडबैक लेने और फील्ड पोस्टिंग के बाद आमजन के बीच से निरंतर फीडबैक प्राप्त करने का एक सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए.

⦁ पुलिस विभाग के कर्मचारियों के आचरण और शिष्टाचार को लेकर नियमित ट्रेनिंग कराने पर जोर दिया.

⦁ थानों में हिरासत में होने वाली मौतों और मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही सभी थानों में सीसीटीवी लगाने के काम को गति देने के निर्देश दिए.

⦁ बीट कांस्टेबल की भूमिका को और प्रभावी बनाने, मिलीभगत की शिकायतों को रोकने के लिए एक पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाने पर भी जोर दिया.

⦁ अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन देने और लापरवाही एवं अपराधियों के साथ सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए

104 सब इंस्पेक्टर और 46 हैड कॉन्स्टेबल के तबादले

पुलिस मुख्यालय से बुधवार को दो तबादला सूची जारी की गई. जिसमें पहली तबादला सूची सब इंस्पेक्टर की तो वहीं दूसरी तबादला सूची कॉन्स्टेबल की जारी की गई. पुलिस मुख्यालय द्वारा तबादला सूची जारी करते हुए 104 सब इंस्पेक्टर के अलग-अलग रेंज में तबादले किए गए हैं.

मुख्यालय पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने यह तबादला सूची जारी की है. दूसरी तबादला सूची 46 हैड कांस्टेबल की जारी की गई है, जिसमें स्वयं की प्रार्थना पर हैड कांस्टेबल के तबादले किए गए हैं. दूसरी तबादला सूची भी मुख्यालय पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने जारी की है.

ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे कॉन्स्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत

राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक कॉन्स्टेबल ओमपाल सिंह चोरडिया पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक पॉइंट पर ड्यूटी में तैनात था. ओमपाल सिंह अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था, तभी कालवाड रोड पर अचानक सामने जानवर आ जाने के चलते ब्रेक लगाने पर मोटरसाइकिल स्लिप हो गई और डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में ओमपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया. इलाज के दौरान ओमपाल सिंह की मौत हो गई।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.