ETV Bharat / city

बीकानेर: शादी में 100 से ज्यादा लोगों को बुलाना पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 9:19 AM IST

कोरोना संक्रमण को कम करने को लेकर लगातार सरकारी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है और राज्य और केंद्र सरकार की ओर से लगातार गाइडलाइंस जारी की जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन भी इसको लेकर लगातार अलर्ट मोड पर है. इसके बावजूद आम लोगों की ओर से की जा रही है लापरवाही कोरोना के फैलाव का कारण बन रही है और कुछ ऐसा ही एक वाकया बुधवार को बीकानेर में सामने आया है।

Bikaner News, Corona epidemic, Fine imposed, शादी समारोह, बीकानेर जिला प्रशासन
बीकानेर में कोरोना के मद्देनजर अलर्ट मोड पर प्रशासन

बीकानेर. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक अब शादी समारोह में 100 से ज्यादा व्यक्तियों के होने पर पाबंदी है. लगातार सरकार की ओर से इसको लेकर एडवाइजरी जारी करने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर इस को लेकर प्रचार भी किया जा रहा है. इसके बावजूद लोग समझ नहीं पा रहे हैं. बुधवार को भी बीकानेर में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी थी.

पढ़ें: CORONA पॉजिटिव चिकित्सा मंत्री के RUHS दौरे पर सियासत में उबाल...BJP की मांग, महामारी एक्ट के तहत हो कार्रवाई

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर शादियों में अतिथियों की संख्या को नियंत्रित रखने के लिए बुधवार को नयाशहर थाना इलाके में एक शादी में 100 से अधिक लोगों की मौजूदगी पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि विभिन्न अधिकारियों को शादियों के दौरान अतिथियों की संख्या नियंत्रित करने नियुक्त किया गया है. सभी अधिकारी लगातार भ्रमण निगरानी कर रहे हैं.

पढ़ें: बूंदी जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बनेगा कोटा संभाग का माॅडल आयुर्वेद कोविड मैनेजमेंट सेंटर

जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों की भीड़ एकत्र ना हो और कोरोना एडवाइजरी की पूरी अनुपालना के साथ शादियों का आयोजन हो. इसी के तहत तहसीलदार बीकानेर सुमन द्वारा नयाशहर थाना क्षेत्र में लोडा मोडा बगीची में एक शादी समारोह में 250 लोगों की उपस्थिति होने पर 25 हजार रुपये की पैनल्टी लगाने की कार्रवाई की गई. जिला कलेक्टर ने लोगों से शादी समारोह के दौरान नियमों से अधिक अतिथि ना बुलाने और खुद के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका जिम्मेदारी पूर्वक निभाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.