ETV Bharat / state

बूंदी जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बनेगा कोटा संभाग का माॅडल आयुर्वेद कोविड मैनेजमेंट सेंटर

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 12:55 AM IST

बूंदी के जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में कोटा संभाग का मॉडल आयुर्वेदिक कोविड- 19 सेंटर बनने जा रहा है. कोरोना संक्रमण के दौरान बूंदी आयुर्वेदिक विभाग द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए राजस्थान में सभी आयुर्वेदिक अस्पतालों में बूंदी मॉडल को लागू करने का फैसला लिया गया है. साथ में आयुर्वेदिक कोविड- 19 सेंटर भी बूंदी में बनने जा रहा है.

राजस्थान में आयुर्वेदिक अस्पताल, बूंदी की खबर, राजस्थान न्यूज, कोविड मैनेजमेंट वर्चुअल कार्यशाला, bundi news,  rajasthan news, Ayurvedic Hospital in Rajasthan, Ayurvedic Hospital in Bundi
माॅडल आयुर्वेद कोविड मैनेजमेंट सेंटर को लेकर बैठक

बूंदी. आयुर्वेद विभाग की पोस्ट कोविड मैनेजमेंट वर्चुअल कार्यशाला सभी संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित हुई. इसमें शासन सचिव राजेश शर्मा और निदेशक सीमा शर्मा सहित सभी संभागीय अतिरिक्त निदेशक और कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 चिकित्सक शामिल रहे.

कार्यशाला के बाद अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि हर जिला मुख्यालय पर शीघ्र ही आयुर्वेद पोस्ट कोविड मैनेजमेंट सेंटर बनेंगे. हर संभाग में एक माॅडल पोस्ट कोविड मैनेजमेंट सेंटर बनेगा, जो कोटा संभाग के बूंदी जिला चिकित्सालय में स्थापित होगा. माॅडल सेंटर पर सभी जिलों के चिकित्सक ट्रेनिंग लेंगे. पोस्ट कोविड लक्षणों जैसे कि न्यूरोलोजिकल डिसआर्डर, साइकोलॉजिकल डिसआर्डर, लंग डिजीज, दौर्बल्यता आदि पर विशेष फोकस करते हुए योग, प्राणायाम के लिए योग और प्राकृतिक चिकित्सा कैंद्रों को काउंसलिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.

इन सेंटरों और प्रत्येक औषधालय पर विशेष औषधियां जैसे गिलोय, घनवटी, आयुष 64, कंस हरित की, अणु तेल और काढ़ा उपलब्ध कराई जाएगी. जिला चिकित्सालय बूंदी के पीएमओ डॉ. सुनील कुशवाह ने चिकित्सालय के माॅडल के तौर पर चयन पर खुशी जताते हुए कहा है कि हम अपने अनुभवों को पूरे राजस्थान के साथ साझा करते हुए और बेहतर काम करने के प्रयास जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 3,285 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2,53,767 पर

बता दें कि कोरोना काल के दौरान बूंदी के आयुर्वेदिक विभाग ने अपने विवेक से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता काढ़ा, अश्व गंधा सहित कई चीजों को निशुल्क आम जनों को वितरित किया था. बाद में आयुर्वेद विभाग की इस कार्यशैली को स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरी झंडी देने के बाद कार्य को सराहा गया था और इस मॉडल को पूरे प्रदेश भर में लागू करने की बात कही थी. ऐसा मॉडल राजस्थान के सभी आयुर्वेदिक अस्पतालों में बूंदी का मॉडल लागू करने के आदेश जारी हो गए हैं. साथ में कोविड- 19 मैनेजमेंट सेंटर बूंदी बनने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.