ETV Bharat / city

भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी में मक्के की आवक शुरू, किसानों ने कहा - खरीद केंद्र शुरू किया जाए

author img

By

Published : Oct 21, 2019, 1:11 PM IST

भीलवाड़ में मक्के का खरीदी दर, भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी, Maize procurement started in Bhilwara, Bhilwara agricultural produce market

भीलवाड़ा जिले की 'अ' श्रेणी कृषि उपज मंडी में मक्का की फसल की उपज की आवक शुरू हो गई है. इस बार उपज कम होने के साथ ही कम भाव पर बिकने के कारण किसान परेशान हैं. वहीं किसान सरकार से भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र की शुरुआत करने की मांग कर रहे है.

भीलवाड़ा. जिले की 'अ' श्रेणी कृषि उपज मंडी में भीलवाड़ा सहित आसपास जिले से मक्का की फसल की आवक शुरू हो गई है. इस बार खरीफ की फसल के रूप में किसानों ने दलहनी फसलें और मक्का की फसल की बुवाई की थी. लेकिन ज्यादा बारिश होने के कारण दलहनी फसलें बिल्कुल नष्ट हो गई. वहीं मक्के के फसल की उपज भी ना के बराबर हुई. वहीं कृषि उपज मंडी में मक्के का उचित मूल्य नहीं मिलने से किसान परेशान है.

कृषि उपज मंडी में मक्के की आवक शुरू

कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने आए किसान भंवरलाल जाट ने बताया कि इस बार मक्के की उपज बहुत कम हुई है. वहीं मक्का 12 से 13 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. वहीं किसान सरकार से समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने की मांग कर रहे है.

ये पढ़ें: उप चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आर्थिक पिछड़े स्वर्ण आरक्षण के लिए जारी की राहत की अधिसूचना

वहीं किसान शंभूलाल तेली ने बताया कि ज्वार 13 से 14 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है. उन्हें फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. साथ ही कहा कि सरकार समर्थन मूल्य खरीद की शुरुआत करे. उन्होंने बताया कि खरीफ की फसल के रूप में उड़द, चवला और मूंग की उपज बिल्कुल नहीं हुई है.

वहीं कृषि मंडी के व्यापारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मक्का की फसल की आवक शुरू हो गई है. लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार आवक ना के बराबर हो रही है. अभी वर्तमान में गिला मक्का 13 से 14 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. वहीं सुखा मक्का 18 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है.

Intro:भीलवाड़ा - भीलवाड़ा जिले की अ श्रेणी कृषि उपज मंडी में मक्का की फसल की उपज की आवक शुरू हो गई है । जहां इस बार उपज कम होने के साथ ही कम भाव पर बिकने के कारण किसानों का ईटीवी भारत पर दर्द छलक पड़ा । किसानों की मांग है कि सरकार भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य की खरीद केंद्र की शुरुआत करें जिससे हमारे को हमारी उपज का उचित दाम मिल सके।


Body:भीलवाड़ा जिले की अ श्रेणी कृषि उपज मंडी में भीलवाड़ा सहित आसपास जिले से मक्का की फसल की आवक शुरू हो गई है। इस बार खरीफ की फसल के रूप में किसानों ने दलहनी फसलें और मक्का की फसल की बुवाई की थी। लेकिन ज्यादा बरसात होने के कारण दलहनी फसलें बिल्कुल नष्ट हो गई । वहीं मक्का की फसल में भी ना के बराबर उपज हुई । जहां किसान बची कुची मक्का की फसल को लेकर कृषि उपज मंडी में बेचने आ रहे हैं। जहां अपनी उपज का वाजिब दाम नहीं मिलने के कारण भीलवाड़ा जिले के किसानों का ईटीवी भारत पर दर्द छलक पड़ा।

कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने आए किसान भंवर लाल जाट में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं जिले के बड़ोंद गांव से आया हूं मक्का की उपज इस बार बिल्कुल कम हुई है । मक्का 12 से 13 रूपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है और व्यापारी हमारे को जब पैसों का भुगतान करते हैं उसमें भी 2 रूपये प्रति सैकड़ों से पैसा काटते हैं। इस बार राम रूठने के कारण फसलें बिल्कुल समाप्त हो गई है ।हमारी मांग है कि सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करें जिससे हमारे को लाभ मिल सके।

बाईट- भंवरलाल जाट
किसान

वही अपनी ज्वार की उपज बेचने आए शंभू लाल तेली ने कहा कि ज्वार 13 से 14 प्रति किलो के भाव से बिक रही है। हमारे को हमारी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है । सरकार समर्थन मूल्य खरीद की शुरुआत करें। खरीफ की फसल के रूप में उड़द, चवला और मूंग की उपज बिल्कुल नहीं हुई है ।

बाईट- शंभुलाल तेली, किसान

वही अन्य किसान गोपाल का भी ईटीवी भारत दर्द छलक पड़ा जिन्होंने कहा कि हमारा परिवार पूरी तरह से किसानी काम पर ही आधारित है। इस बार उपज नहीं होने के कारण परिवार का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है ।

बाईट- गैपाल,किसान

वहीं कृषि मंडी के व्यापारी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि मक्का की फसल की आवक शुरू हो गई है । लेकिन गत वर्ष की तुलना में इस बार आवक ना के बराबर हो रही है। अभी वर्तमान में गिला मक्का 13 से 14 रूपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। वहीं अगर सुखी हो तो 18 रूपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है।

बाईट- राधेश्याम शर्मा
व्यापारी

अब देखना यह होगा कि संवेदनशील राजस्थान सरकार किसानों की समस्या के लिए भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य की खरीद केन्द्र की शुरुआत कब करती है या नहीं।

सोमदत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा

पीटीसी- सोमदत त्रिपाठी, भीलवाड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.