ETV Bharat / city

पायलट और गहलोत गुट में सुलह के सवाल पर विश्वेन्द्र सिंह बोले- कोई गुट नहीं, मैं दोनों से मिला, वक्त बताएगा क्या होता है

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 12:24 PM IST

विश्वेन्द्र सिंह पहुंचे भरतपुर, Vishvendra Singh reached Bharatpur
विश्वेन्द्र सिंह पहुंचे भरतपुर

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Former cabinet minister Vishvendra Singh) अपने 59 वें जन्मदिन पर भरतपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कोई ग्रुप नहीं है, मैं 4 दिन पहले सचिन पायलट (Sachin Pilot) से मिला हूं और उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से भी मिला हूं.

भरतपुर. अपने 59 वें जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Former cabinet minister Vishvendra Singh) बुधवार को भरतपुर पहुंचे. यहां जगह-जगह लोगों ने उनको जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई ग्रुप नहीं है, मैं 4 दिन पहले सचिन पायलट (Sachin Pilot) से भी मिला हूं और उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिला हूं. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Chief Minister Ashok Gehlot) के बीच पटरी बैठाने के प्रयास के सवाल को टाल दिया और कहा कि इस बारे में समय बताएगा.

पढ़ें- यूपी में योगी के चेहरे पर अरुण सिंह राजी लेकिन राजस्थान में घोषणा से परहेज, कहा- गलत बयानबाजी करने वालों पर होगी कार्रवाई

जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने 33 साल भरतपुर की जनता की निस्वार्थ सेवा की है. भरतपुर और विशेष रूप से डीग कुम्हेर क्षेत्र में काफी विकास कार्य भी हुए हैं. जनता ने भी मुझे निस्वार्थ भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है. उम्मीद करता हूं कि आगे भी जनता का प्यार इसी तरह मिलता रहेगा.

विश्वेन्द्र सिंह पहुंचे भरतपुर

एक सवाल के जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रुप कोई नहीं है, मैं 4 दिन पहले सचिन पायलट से भी मिला हूं और उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिला था. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच में पटरी बैठाने की प्रयास के सवाल के जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस बारे में समय बताएगा. उन्होंने कहा कि आज मैं राजनीतिक बात नहीं करना चाहता.

पढ़ें- राजस्थान : सियासी संग्राम के बीच G-13 की अहम बैठक, पायलट कैंप पर जुबानी हमले के संकेत

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के 59 वें जन्मदिवस (Vishvendra Singh's 59th Birthday) के अवसर पर सेवा क्षेत्र में स्थानीय लोगों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने गिरिराज जी की पूजा अर्चना की और लोगों से मुलाकात की. इसके बाद विश्वेन्द्र सिंह कुम्हेर में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के अनावरण के लिए रवाना हो गए.

Last Updated :Jun 23, 2021, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.