ETV Bharat / city

चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र की घोषणाओं से लाभान्वित होंगे भरतपुर संभाग के लोग, कई मुद्दे छूटने से आमजन में छाई मायूसी

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 5:36 PM IST

बजट में भरतपुर के लोग खुश, Medical and education sector announcements
राजस्थान बजट से कहीं खुशी-कहीं गम

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बजट पेश किया है. जहां इस बजट में भरतपुर संभाग के लोगों में खुशी नजर आई. वहीं कई मुद्दे छूटने से लोग मायूस भी दिखे.

भरतपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल का तीसरा राज्य बजट बुधवार को पेश किया. बजट की कई घोषणाओं से जहां संभाग के लोगों में खुशी नजर आई. वहीं कई मुद्दे छूटने से लोग मायूस भी दिखे. बजट की किन घोषणाओं से संभाग के लोग लाभान्वित होंगे और कौन-कौन से मुद्दे छूटने से लोग निराश हुए, बजट के इन सभी बिंदुओं पर ईटीवी भारत के साथ लोगों ने चर्चा की.

पढ़ें- Rajasthan Budget 2021 : राजस्थान में बजट पेश, यहां देंखें सभी बड़ी घोषणाएं

इन घोषणाओं को मिलेगा लोगों को लाभ

भरतपुर के उमेश लवानिया यह बताया कि भरतपुर संभाग मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं का विस्तार करने, आयुर्वेदिक और नेचुरोपैथी का महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा से ना केवल भरतपुर जिले के बल्कि संभाग के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

राजस्थान बजट से कहीं खुशी-कहीं गम

संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा

उमेश लवानिया ने बताया कि जिले के नदबई क्षेत्र में संस्कृत महाविद्यालय खोलने की घोषणा से क्षेत्र के युवाओं को जिले में ही उच्च संस्कृत शिक्षा मिल सकेगी. बारहवीं कक्षा के बाद संस्कृत शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को जिले के बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

पर्यटन को लगेंगे पंख

भरतपुर निवासी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि बजट में प्रदेश के पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ रुपए की घोषणा करने से भरतपुर संभाग के पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद जगी है. कोरोना संक्रमण काल में जो पर्यटन व्यवसाय एकदम से सुस्त पड़ गया था, उसे फिर से गति मिल सकेगी. इसके तहत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान समेत सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व और अन्य पर्यटन स्थलों समेत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिलेगा.

पढ़ें- राजस्थान बजट 2021-22 की 10 बड़ी बातें...

  • भरतपुर संभाग के लिए बजट घोषणाएं
  • भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं विकसित करने की घोषणा
  • भरतपुर में आयुर्वेदिक एवं नेचुरोपैथी महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा
  • नदबई क्षेत्र में संस्कृत महाविद्यालय खोला जाएगा
  • भरतपुर के मोरोली में स्टेडियम बनाया जाएगा
  • भरतपुर में मल्टी गेम इनडोर स्टेडियम तैयार किया जाएगा
  • उच्चैन में कृषि मंडी स्थापित की जाएगी
  • पर्यटन विकास कोष में 500 करोड रुपए की घोषणा से संभाग के पर्यटन व्यवसायियों को लाभ मिलेगा
  • संभाग के सभी जिलों के तीन प्रमुख मार्गों पर मेजर रिपेयरिंग कार्य किया जाएगा
  • संभाग के सैकड़ों किसानों के ऋण माफ होंगे

ये मुद्दे छूटे

उमेश लवानिया और हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बजट में लोहागढ़ किले के चारों तरफ फैली सुजान गंगा नहर को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है, जबकि इस बजट में इसको लेकर कुछ घोषणा किए जाने की उम्मीद थी. सुजान गंगा नहर की साफ-सफाई और विस्तार को लेकर बजट घोषणा होती तो भरतपुर शहरवासियों के लिए काफी सुविधा रहती. गौरतलब है कि सुजान गंगा नहर भरतपुर शहर का सबसे बड़ा सुसाइड पॉइंट है. साथ ही गंदगी की वजह से भी आसपास के लोग परेशान रहते हैं. साथ ही सीएफसीडी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए भी कोई घोषणा नहीं की गई. भरतपुर का ड्रेनेज सिस्टम के हालात भी बहुत खराब है. इस मुद्दे को भी बजट घोषणा में शामिल नहीं किया गया.

Last Updated :Feb 24, 2021, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.