ETV Bharat / city

सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, कहा- विपक्ष की राजनीति वैश्या की नीति से भी नीचे गिर गई है

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:59 PM IST

Controversial statement of MP Sakshi Maharaj,  Sakshi Maharaj on Kaman tour
सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज शुक्रवार को एक दिवसीय कामां दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में विपक्ष इतना नीचे गिर जाएगा यह सोचा भी नहीं जा सकता था.

भरतपुर. जिले के कामां क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी (साक्षी महाराज) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. हाथरस कांड पर साक्षी महाराज ने कहा कि विपक्ष की राजनीति वैश्या की नीति से भी नीचे गिर गई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही जातिगत दंगा भड़काने वालों को सख्त से सख्त सजा देंगे.

सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान

सांसद साक्षी महाराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजनीति में विपक्ष इतना नीचे गिर जाएगा, यह सोचा भी नहीं जा सकता था. उन्होंने कहा कि वैश्या की भी एक नीति होती है लेकिन विपक्ष ने जिस स्तर की राजनीति की उसकी जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विश्वास जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे षडयंत्र में दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे.

पढ़ें- हाथरस गैंगरेप मामले से नहीं है कोई संबंध : PFI

उन्होंने कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम का दंगा होता था, लेकिन अब जातिगत दंगा भड़काने का प्रयास किया जाता है. जिन लोगों ने हाथरस में दंगा भड़काने का प्रयास किया उनको सख्त से सख्त सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और अन्य को भी जल्द सजा मिलेगी.

सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जिस उद्देश्य से वो राजनीति में आए थे वो उद्देश्य पूरे हो चुके हैं. चाहे वह जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या फिर 500 वर्ष बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का मुद्दा हो. दोनों ही उद्देश्य पूरे हो चुके हैं. इस दौरान सांसद साक्षी महाराज ने कामां पहुंचकर अपनी धर्म बहन गंगा देवी से मुलाकात की. उसके बाद कुम्हेर से होते हुए उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.